डिजिटल सिनेमा के इस युग में मनोरंजन भी पोर्टेबेल हो चुका है, जहां टीवी सीरियल्स और फिल्मों से कहीं अधिक ओटीटी कंटेटं के लिए लोगों का रूझान बढ़ रहा है और ये रूझान कलाकारों के लिए बेहद फायदेंमंद साबित हुआ। खासकर महिला कलाकारों के लिए, जिन्हें टीवी और बड़े पर्दे के पारम्परिक किरदारों से इतर अब ओटीटी प्लेट फॉर्म पर सशक्त किरदार निभाने को मिल रहे हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेट फॉर्म के जरिए बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस उभर कर सामने आई हैं, जिन्हें मेन स्ट्रीम सिनेमा में कोई खास मौका नहीं मिला था, पर अब ओटीटी क्वीन बन कर फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। वूमेंस डे स्पेशल में हम ओटीटी की कुछ ऐसी ही फीमेल लीड की बात कर रहे हैं।
राधिका आप्टे
डिजिटल सिनेमा की फीमेल लीड की बात की जाए तो सबसे पहला नाम आता है राधिका आप्टे का। फिल्म लस्ट स्टोरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली राधिका ने भी नवाज की तरह सेक्रेड गेम्स से खूब लोकप्रियता बटोरी।
इसके बाद उनके हिस्से आई ‘घुल’, जिसमें उन्होने मेन लीड का जिम्मा उठाया और अपनी बोलती आंखों के जरिए इस हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया।ऑनलाइन फिल्मों की बात करें तो ‘फोबिया’, ‘बॉम्बेरिया’ और ‘रात अकेली है’ जैसी फिल्में के जरिए ओटीटी प्लेट फॉर्म की क्वीन बन चुकी हैं।
रसिका दुग्गल
इस लिस्ट में दूसरा नाम है रसिका दुग्गल का, जो फिल्मों से लेकर वेब सीरीज़ और टीवी शो तक हर जगह छा चुकी हैं। ‘मिर्जापुर’ में जितनी शोहरत कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित जैसे किरदारों ने बटोरी थी, उतनी ही बीना त्रिपाठी के दमदार किरदार में रसिका दुग्गल ने भी पाई थी।
रसिका डिज्नी हॉटस्टार की फिल्म ‘लूटकेस’ और ‘आउट ऑफ लव’, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अ सुटेबल ब्वॉय’ और ‘दिल्ली क्राइम’ समेत अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अहम किरदारों में नजर आ चुकी हैं।
श्वेता त्रिपाठी
रसिका दुग्गल की तरह की श्वेता त्रिपाठी ने भी वेब सीरीज मिर्जापुर में अहम महिला किरदार के रूप में सुर्खियां बटोरी हैं। खासकर मिर्जापुर के दूसरे सीजन में गोलू के किरदार में श्वेता को सशक्त भूमिका निभाने का मौका मिला, जिसे उन्होने बाखूबी निभाया।
मिर्जापुर के अलावा नेटफ्लिक्स के साइंस ड्रामा ‘कार्गो’ और अमेजन प्राइम के ‘गॉन केस’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली श्वेता त्रिपाठी इस वक्त ओटीटी डिजिटल सिनेमा की हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं।
कीर्ति कुल्हारी
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाली कीर्ति कुल्हारी ओटीटी प्लेट फॉर्म की भी चहेती एक्ट्रेस बन चुकी है। बात चाहें हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 2 की कर लें जिसमें उन्होने बेहद संवेदनशील किरदार निभाया है या फिर अमेज़न प्राइम की फोर मोर शॉट्स के उनके बिंदास किरदार की कीर्ति हर किरदार में जान डाल देती हैं।
इनके अलावा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज द गर्ल ऑन द ट्रेन में भी कीर्ति फीमेल कॉप की सशक्त किरदार में नजर आई हैं।
श्रेया धनवंतरी
वूमेंस डे स्पेशल में जब हम बात ओटीटी क्वीन की कर रहे हैं तो श्रेया धनवंतरी को कैसे भूल सकते हैं, जिन्होने सोनी लिव की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में मशहूर बिजनेस जर्नलिस्ट सुचेता दलाल का किरदार निभा कर खूब तारीफें बटोरी हैं।
वैसे तो श्रेया धनवंतरी ने वाय चीट इंडिया जैसे फिल्म में अमरान हाशमी के अपोजिट भी काम किया है। पर देखा जाए तो श्रेया को असल पहचान ओटीटी कंटेंट ने ही दिलाई है।वेब सीरीज ‘लेडिज रूम’ से यूथ के बीच पहचान बनाने वाली श्रेया मनोज वाजपेयी के साथ फैमिली मैन जैसी स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
महिलाओं के लिये स्पेशल और चूंकि समीक्षा भी आपने की है तो बेहतर है