महिला दिवस नेटफ्लिक्स पर राज करने आ रही हैं Bombay begums

ओटीटी प्लेटफॉर्म भारतीय सिने प्रेमियों की जरूरत और पसंद को समझते हुए एक से बढ़कर एक फिल्में ला रही हैं। इस क्रम में नेटफ्लिक्स सबसे आगे है, जो दर्शकों की नब्ज को समझते हुए हर मिजाज के कंटेट पेश कर रहा है, जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है वेब सीरीज़, बॉम्बे बेगम्स Bombay begums । इस वेब शो के ट्रेलर ने तो पहले से ही माहौल बना दिया है, जिसे देख फैंस इस वेब सीरीज को लेकर खासा उत्साहित दिख रहे हैं। चलिए वेब सीरीज की कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि इस वेब सीरीज के जरिए जहां पूजा भट्ट 10 साल बाद पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं, तो वहीं इसके जरिए ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों की निर्देशिका अलंकृता श्रीवास्तव वेब शो की दुनिया में कदम रख रही हैं। वहीं इस शो में पूजा भट्ट के अलावा शाहना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर, अमृता सुभाष, आराध्या आनंद और राहुल बोस जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

कहानी की बात करें तो अलंकृता के बाकी कंटेंट की तरह ही ये वे सीरीज Bombay begums भी महिला प्रधान है, जिसमें अलग-अलग उम्र और वर्ग की पांच महिलाओं के लाइफ के जरिए मौजूदा दौर में पितृसत्ता के खिलाफ महिलाओं के संघर्ष और उत्कंठा को दर्शया गया। असल में किसी महलों की बेगम की खूबसूरत दास्तां नहीं है, बल्कि ये शहरी कामकाजी महिलाओं के रोजमर्रा जीवन में आने वाली दिक्कतों को बयां करती है कि किस तरह से महिलाएं सामाजिक मानदंडों को चुनौती देते हुए करियर और रिश्तों की बाधाओं से लड़ रही हैं।

इस वेब शो के बारे में निर्देशिका अलंकृता श्रीवास्तव कहती हैं कि उन्हें पूरी उम्मीद है ये शो से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की महिलाएं खुद को क्नेक्ट कर पाएंगी। इस वेब शो को 8 मार्च के खास मौके पर रिलीज किए जाने की वजह भी यही है कि जिस दिन पूरी दुनिया आधी आबादी के अस्तित्व का उत्सव मनाती है, उसी दिन बॉम्बे बेगम्स की दस्तक हो।

 

खैर ये दस्तक कितनी सशक्त होगी ये तो वेब शो देखने को बाद ही पता चलेगा, पर ये तो साफ है कि पूजा भट्ट और राहुल बोस जैसे दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति के चलते इस वेब शो के प्रति दर्शको की रूझान बढ़ चला है। आप भी 8 मार्च के दिन को इस शो को देखने के लिए लॉक कर सकते हैं।

Pagglait teaser: Netflix पर ‘पगलैट’ बन गुदगुदाने आ रही हैं सान्या मल्होत्रा, देखें मजेदार टीजर

 

One thought on “महिला दिवस नेटफ्लिक्स पर राज करने आ रही हैं Bombay begums

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *