साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही सिनेमाघरों में वो कमाल नहीं दिखा पाई जैसा कि इस बहुचर्चित फिल्म से देश के सिनेप्रेमियों ने उम्मीद लगा रखी थी। पर फिर भी वहीं बहुत सारे लोग काफी वक्त से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि ओटीटी दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो चला है… फिल्म ‘आदिपुरुष’ ओटीटी (Adipurush on OTT) पर रिलीज हो चुकी है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक नहीं बल्कि दो-दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। दरअसल, आदिपुरुष को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है, जिसमें से अमेजन प्राइम पर जहां दर्शक इस फिल्म को सिर्फ साउथ इंडियन भाषाओं में देख सकेंगे तो वहीं नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का हिंदी भाषी दर्शक भी आनंद ले सकेंगे। बता दें कि फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
बात करें फिल्म की तो ‘आदिपुरुष’ इस साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पर रामायण से प्रेरित बताई जा रही है इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा और इसे बैन किए जाने तक की मांग उठने लगी। यहां तक कि मेकर्स को इस फिल्म के डायलॉग तक बदलने पड़े, पर इसके बावजूद दर्शक इस फिल्म को स्वीकार नहीं कर पाए। ऐसे में 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी यह फिल्म मात्र भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 286 करोड़ नेट की कमाई ही कर पाई। बताया जा रहा है कि ओटीटी पर (Adipurush on OTT) फिल्म को करीब 250 करोड़ में बेचा गया है।