Pagglait teaser: Netflix पर ‘पगलैट’ बन गुदगुदाने आ रही हैं सान्या मल्होत्रा, देखें मजेदार टीजर

जिस समाज में विधवा होना सबसे बड़ा अभिशाप हो, उसी समाज में अगर कोई जवान औरत अपने पति के मौत के बाद भी कूल रहने की कोशिश करे तो क्या होगा.. क्या होगा अगर कोई पत्नी कहे कि उसे पति के मरने से अधिक दुख उसकी बिल्ली की मौत पर हुआ था। जी हां, कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब हरकते हुए नजर आ रही हैं सान्या मल्होत्रा, संध्या के किरदार में। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सान्या मलहोत्रा की अपकमिंग फिल्म पगलैट की, जिसका टीजर Pagglait teaser गुरुवार को रिलीज हुआ है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इस टीजर को अपने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि इस घर में इमोशन या तो बहुत हाई होता है या बिलकुल नहीं है। टीजर देख कर तो यही लग रहा है कि ये फिल्म हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए कोई गूढ़ बात कहने की कोशिश कर रही है और वो गूढ़ बात है क्या ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल यहा आप इसका टीजर Pagglait teaser देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/embed/5g_hCLBDmgk

बता दें कि सान्या की ये फिल्म पगलैट अगले महीने 26 मार्च को Netflis पर रिलीज हो रही है। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और एक अन्य बैनर तले बनी इस फिल्म में सान्‍या के अलावा सयानी गुप्‍ता, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, और राजेश तैलंग जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म लूडो में भी सान्या अतरंगी किरदार में नजर आ चुकी हैं, जिसे काफी पसंद किया गया था। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि सान्या की पगलैट दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

One thought on “Pagglait teaser: Netflix पर ‘पगलैट’ बन गुदगुदाने आ रही हैं सान्या मल्होत्रा, देखें मजेदार टीजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *