अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का दूसरा सीजन इस वक्त डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में छाया हुआ। दर्शकों को एक गांव की सादगी भरी मनोरंजक कहानी काफी भा रही है। अगर आप भी पंचायत जैसी सीरीज के फैन हैं, तो बता दें कि गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक और वेब सीरीज जल्द ही दस्तक देने जा रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोनीलिव (SonyLIV Web series) की अपकमिंग सीरीज ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ (Nirmal pathak ki ghar wapsi) की।
जी हां, बता दें कि सोनीलिव ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ जैसी वेब सीरीज के रूप में गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक सामाजिक और मनोरंजक कहानी लेकर आ रहा है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके साथ ही ये सीरीज चर्चाओं में है। बात करें कहानी की तो इसकी कहानी निर्मल पाठक (वैभव तत्ववादी) नाम के युवक को केंद्र में रख कर गढ़ी गई है, जो लंबे अरसे बाद अपने गांव आता है। ऐसे में गांव में निर्मल का स्वागत बेहद जोर-शोर से किया जाता है।
पर जैसे-जैसे निर्मल जातिगत भेदभाव और गांव की दूसरी सामाजिक कुरीतियों से परिचित होता है, उसका मन खिन्न हो जाता है। ऐसे में अब क्या निर्मल गांव छोड़कर वापस शहर चला जाएगा या फिर गांव में रहकर वह यहां की व्यवस्था और परम्पराओं के खिलाफ खड़ा होगा, शो की कहानी इसी के साथ आगे बढ़ती है। वैसे कहानी के लिहाज से देखा जाए तो ये सीरीज प्रभावी लग रही है। हालांकि रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि ये दर्शकों को लुभाने में कितनी कामयाब रहती है। फिलहाल आप यहां वेब सीरीज ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ का ट्रेलर देख सकते हैं।
Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi
गौरतलब है कि वेब सीरीज ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ इसी सप्ताह सोनीलिव पर 27 मई को स्ट्रीम होने जा रहा है। बता दें कि सीरीज में सीरीज में वैभव तत्ववादी के साथ ही अलका अमीन, पंकज झा, विनीत कुमार, कुमार सौरभ और धनंज्य पांडे जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे और सतीश नायर ने किया है।