डार्क कॉमेडी अब डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया का पापुलर कंटेंट बन चुका है, जिसमें दर्शकों को क्राइम थिलर का रोमांच और ह्यूमर दोनों मिल जाता है। फिल्म ‘लूडो’ और ‘अ सिम्पल मर्डर’ जैसी वेब सीरीज इसकी बानगी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल चुका है। अब इसी क्रम में दर्शकों को रिझाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 लेकर आया है क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘सनफ्लावर’। सीरीज खास बात ये है कि इसमें मशहूर कॉमोडियन सुनील ग्रोवर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर (Sunflower Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि पहली नजर में काफी रोचक लग रहा है।
जी5 की डार्क कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ का निर्देशन विकास बहल और राहुल सेनगुप्ता ने किया है। मर्डर मिस्ट्री वाली इस सीरीज का केंद्र सनफ्लॉवर नाम की एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी है, जिसके निवासी बने हैं सुनील ग्रोवर। वहीं इस सीरीज में इंस्पेक्टर दिगेंद्र के किरदार में रणवीर शौरी तो इंस्पेक्टर तांबे के रूप में गिरीश कुलकर्णी दिखेंगे। इनके अलावा इस सीरीज में मुकुल चढ्ढ़ा और आशीष विद्यार्थी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
बात करें सनफ्लावर के ट्रेलर की तो इसमें दिखाया गया है कि सनफ्लावर सोसाइटी के 1001 नंबर के अपार्टमेंट में किसी की मौत हो गई है। इस मौत की जांच इंस्पेक्टर दिगेंद्र (रणवीर शौरी) और इंस्पेक्टर तांबे (गिरीश कुलकर्णी) कर रहे हैं और उनका पहला शक जाता है सनफ्लॉवर हाउसिंग सोसाइटी के निवासी सोनू (सुनील ग्रोवर) पर। सोनू से पुलिस सवाल-जवाब करती है, पर सोनू की हरकतें और जवाब दोनों ही मजाकियां होतें हैं। ऐसे में क्या सोनू वास्तव में बेवकूफ है या फिर हकीकत छुपाने के लिए ऐसा ढोंग रच रहा है, यही इस कॉमेडी थ्रिलर का असली रोमांच हैं, जोकि सीरीज के रिलीज के साथ ही दर्शकों के सामने खुलकर आएगा। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Sunflower Trailer) देख सकते हैं।
बता दें कि रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी द्वारा निर्मित, ज़ी5 ऑरिजिनल की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ का प्रीमियर पर 11 जून 2021 को होगा। वैसे इस सीरीज के ट्रेलर ने तो फैंस की दिलचस्पी जगा दी है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सुनील ग्रोवर की ये डार्क कॉमेडी दर्शकों के कितनी पसंद आती है।