Ray teaser

Ray teaser: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज में दिखेगी मनोज बाजपेयी संग गजराज राव की जुगलबंदी

बड़े पर्दे के बाद मनोज बाजपेयी डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाए हुए हैं.. एक तरफ जहां उनकी अमेज़न प्राइम की उनकी अपकमिंग सीरीज द फैमिली मैन 2 इन दिनों खास सुर्खियों में हैं, वहीं बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर भी वो अपना रंज जमाते नजर आने वाले हैं। दरअसल, नेटफ्लिक्स दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे के जीवन और काम पर आधारित पर एक एंथोलॉजी सीरीज ला रहा है, जिसमें मनोज बाजपेयी के अलावा अली फज़ल, के के मेनन और गजराव राव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का टीजर (Ray teaser ) शुक्रवार (28 मई) सुबह रिलीज कर दिया गया है।

Ray teaser out

नेटफ्लिक्स की ये सीरीज तभी से चर्चाओं में थी, जब मार्च में इस प्रोजेक्ट से मनोज बाजपेयी समेत सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। असल में, इस सीरीज में चार अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएगी, जिसमें मनोज बाजपेयी और गजराव वाले इस हिस्से का निर्देशन इश्किया फिल्म के निर्माता अभिषेक चौबे ने किया है, जिसका टाइटल है ‘हंगामा है क्यों बरपा’। वहीं अली फज़ल ‘फॉरगेट मी नॉट’ तो हर्ष वर्धन कपूर ‘स्पॉट लाइट’ और के के मेनन ‘बहुरूपिया’ नाम की कहानी में नजर आने वाले हैं।

Manoj Bajpayee starer netflix series Ray

‘रे’ के टीजर (Ray teaser) के साथ इसका रिलीज डेट भी सामने आ गई है, बता दें कि ये सीरीज अगले महीने 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वैसे इसके टीजर से इतना साफ हो गया है कि ये सीरीज आर्ट सिनेमा के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाली है, हालांति ये दर्शकों को कितना लुभा पाएगी ये तो इसके रिलीज के बाद ही पचा चल पाएगा। फिलहाल आप यहां इसका टीजर (Ray teaser) देख सकते हैं।

गौरतलब है कि सत्यजीत रे भारत में आर्ट सिनेमा के जनक रहे हैं, जिन्होने यथार्थवादी धारा की फ़िल्मों को नई दिशा देने का काम किया है और सत्यजीत रे की बदौलत ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा को पहचान मिल पाई। उनकी फिल्म पाथरे को जहां कान फिल्मोत्सव में सर्वोत्तम मानवीय प्रलेश का पुरस्कार मिला, वहीं विश्व सिनेमा में योगदान के लिए सत्यजीत रे को मानद आस्कर अवार्ड भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें-
The family man 2 की रिलीज पर लटकी तलवार, सांसद ने की सीरीज पर प्रतिबंध की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *