पॉवर सबसे आकर्षक और सबसे खतरनाक चीज है, चाहें बात पॉलिटिक्स की हो या अंडरवर्ल्ड की, ज्यादातर लड़ाईयां पॉवर के लिए लड़ी जाती है। पॉवर और पॉलिटिक्स की ऐसी ही रोमांचक कहानी लेकर आ रही है ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग सीरीज कार्टेल (ALTBalaji series Cartel )।
दरअसल, एकता कपूर द्वारा निर्मित ALTBalaji series Cartel एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसका निदेशन सुपर्ण एस वर्मा के किया है। बता दें कि सुपर्ण एस वर्मा इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ जैसी सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इस सीरीज में सुप्रिया पाठक जैसी दिग्गज कलाकार के साथ तनुज विरवानी,ऋत्विक धनजानी, प्रणति राय और जितेंद्र जोशी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
कहानी की बात करें तो ये एक एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज़ जिसकी कहानी मुंबई की गली के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां पांच ताकतवर गैंग सिर्फ एक आयरन लेडी रानी माई की वजह से अंडरवर्ल्ड में बिना किसी झंझट के जिंदा हैं। ऐसा में क्या होगा जब रानी माई की मौत हो जाएगी ? क्या ये गैंग उसके नियमों से चलेंगे या ये घटना उनके पतन का कारण बनेगी.. ये इस सीरीज की कहानी है। इस तरह से देखा जाए तो ये सीरीज़ रोमांच, एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। सीरीज का टीजर सामने आ चुका है और ये देखने में काफी रोचक लग रहा है।
ऐसे में कार्टेल का टीज़र फैंस को काफी खूब पसंद भी आ रहा है, वहीं इसका ट्रेलर 1 अगस्त, 2021 को रिलीज होने वाला है। जबकि शो की स्ट्रीमिंग 20 अगस्त, 2021 से alt balaji और mx player पर होगी।
गौरतलब है कि इस शो के साथ सुप्रिया पाठक (supriya pathak) वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। हालाँकि, इससे पहले उन्होंने ऐसी कई फिल्मों में काम किया है, जो कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर हिट रही है। इनमें जैसे ‘लव पर स्क्वायर फुट’, हैप्पी, द बिग बुल, तूफान और हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म मिमी शामिल हैं, जो इस सप्ताह की शुरुआत में नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है ।