Jai Bhim Hindi Trailer

Jai Bhim Hindi Trailer: अब होगी दलितों के हक की सुनवाई… ‘जय भीम’ का जबरदस्त ट्रेलर आया सामने

साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘जय भीम’ बीते काफी दिनों से सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले तमिल में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर जहां खबरों का केंद्र बना हुआ है, वहीं अब इसका हिंदी ट्रेलर (Jai Bhim Hindi Trailer) सामने आया है, जो काफी प्रभावी दिख रहा है।

Jai Bhim on amazon prime

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण खुद सूर्या और उनकी फिल्म एक्ट्रेस पत्नी ज्योतिका ने किया है, जबकि इसे लिखा और निर्देशित किया है टीजे ज्ञानवेल ने। बता दें कि फिल्म ‘जय भीम’ Amazon Prime Video पर दीवाली के खास मौके पर 2 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तमिलनाडु की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जब के चंदारू (K Chandru) ने आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए पेंचीदा कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

फिल्म के ट्रेलर (Jai Bhim Hindi Trailer) में भी काफी कुछ इस कहानी की झलक मिल रही है। ट्रेलर में 1995 में घटित तमिलनाडु के हाईकोर्ट के इस मामले को दिखाया गया है, जहां के चंदारू के रूप में अभिनेता सूर्या आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है। ट्रेलर की शुरूआत में सूर्या कहते हैं कि ‘कानून एक बहुत शक्तिशाली हथियार है, लेकिन आप इस हथियार से किसे बचाते हैं इससे जरूरी कुछ भी नहीं होता’। यहां देखिए ट्रेलर (Jai Bhim Hindi Trailer)…

कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है और दलितों के मसीहा के अवतार में सूर्या भी जंच रहे हैं। वैसे देखा जाए तो साउथ सिनेमा जातिगत असमानता जैसे सामाजिक मुद्दे उजागर करती रही है, इसकी बानगी है साउथसुपर स्टार धुनष की ‘असुरन’ और ‘कर्णन’ जैसी बड़ी फिल्में। वहीं अब इस लिस्ट में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सूर्या की ये फिल्म भी शामिल होने जा रही है।

बता दें कि फिल्म में सूर्या के अलावा प्रकाश राज, राव रमेश, मनीकंदन, लिजोमोल जोस और मलयालम अभिनेत्री राजिशा विजयन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है।

One thought on “Jai Bhim Hindi Trailer: अब होगी दलितों के हक की सुनवाई… ‘जय भीम’ का जबरदस्त ट्रेलर आया सामने

  1. साउथ सिनेमा अआज अपने उत्कृष्ट स्तर पर कार्य कर रहा है ।बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं सूर्या ,ज्योतिका,प्रकाश राज एण्ड टीम।
    जय भीम..जय भारत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *