Upcoming Hindi web series

Upcoming Hindi web series: मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही हैं ये वेब सीरीज

जी हां, मार्च का महीना है और उम्मीद करते हैं कि ये महीना बीते साल 2020 के मार्च के जैसा न हो, जब हम सब अपने-अपने घरों में कैद हो गए था। हालांकि बीते साल ने जीवन में कई सारे नए आयामों को जोड़ दिया है, जिसमें से एक ऑनलाइन फिल्मों और वेब सीरीज के प्रति दिलचस्पी भी है। अगर आपकी भी ऑनलाइन कंटेंट में दिलचस्पी बढ़ चुकी है तो ये आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है। दरअसल, यहां हम आपको मार्च 2021 की अपकमिंग वेब सीरीज Upcoming Hindi web series के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही उनकी रिलीज डेट, कास्ट और उनके बारे में संक्षिप्त परिचय भी देंगे।

द मैरिड वुमन

प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास ‘ए मैरिड वुमन’ पर आधारित ये वेब सीरीज महिला दिवस(8 मार्च) के खास मौके पर ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही खासा सुर्खियां बटोर ली हैं और ऐसे में फैंस को इस सीरीज से अच्छी उम्मीद बंध चुकी हैं।

बात करें इसकी कहानी की तो 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित ये वेब सीरीज एक ऐसी औरत की कहानी है, जो एक अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी में खुद को अधूरी पाती है और फिर आदर्श पत्नी का चोला उतार वो खुद की इच्छाओं को पूरा करने निकल पड़ती है। इस वेब सीरीज में रिधि डोगरा, राहुल वोहरा, नादिरा बब्बर, सुहास आहूजा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

बॉम्बे बेगम्स

8 मार्च के ही दिन नेटफ्लिक्स पर एक दूसरी महिला केंद्रित वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ भी रिलीज हो रही है। अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में अलग-अलग उम्र और वर्ग की पांच महिलाओं के लाइफ के जरिए मौजूदा दौर में पितृसत्ता के खिलाफ महिलाओं के संघर्ष और उत्कंठा को दर्शया गया।ये शहरी कामकाजी महिलाओं के रोजमर्रा जीवन में आने वाली दिक्कतों को बयां करती है कि किस तरह से महिलाएं सामाजिक मानदंडों को चुनौती देते हुए करियर और रिश्तों की बाधाओं से लड़ रही हैं।

इस शो में पूजा भट्ट के अलावा शाहना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर, अमृता सुभाष, आराध्या आनंद और राहुल बोस जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

क़ुबूल है 2.0

Upcoming Hindi web series की इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है ‘क़ुबूल है 2.0’  जोकि इसी महीने 12 मार्च को ज़ी5 पर प्रीमियर होने वाली है। इसमें फैंस को करण ग्रोवर और सुरभि ज्योति की सुपर हिट ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दोबारा देखने को मिलेगी। 1 मार्च को इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें ज़ोया और असद की इटेंस लव स्टोरी के साथ ही देश भक्ति का जज्बा भी नजर आ रहा है।

Upcoming Hindi webseries qubool hai 2.0

दरअसल, इस सीरीज में असद एक अंडरकवर एजेंट है और वो वही शक्स है जिसने ज़ोया के पिता की हत्या की थी। यानि कि इस बार भी जोया और असद के इश्क के बीच तमाम मुश्किलें आने वाली हैं। वैसे आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में करण और ज्योति के अलावा मंदिरा बेदी जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं।

बेकाबू सीजन 2

15 मार्च को ऑल्ट बालाजी पर चर्चित वेब सीरीज बेकाबू का सीजन 2 रिलीज हो रहा है। बोल्ड कंटेट और ट्वीस्ट से भरपूर इसके पहले सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, ऐसे में इसके दूसरे सीजन को लेकर भी फैंस में उत्साह है। कहानी की बात करें तो ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक मशहूर इरोटिक लेखक लेखक कियान रॉय की कहानी है, जिसके पीछे कश्ती नाम की एक लड़की पड़ी है और कश्ती के कारण कियान की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है।

इस सीजन में कियान, कश्ती से बदला लेने के लिए वापस आया है.. यानि कि ये सीजन बदले और प्रतिशोध पर आधारित है। बता दें कि इस वेब सीरीज में ताहिर शब्बीर, प्रिया बनर्जी, सुभा राजपूत, पोलोमी दास, तुषार खन्ना, स्मरण साहू, और ताहा शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

द वाइफ

19 मार्च को जी5 पर हॉरर वेब सीरीज ‘द वाइफ’ रिलीज हो रही है, जिसमें गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। दरअसल, ये एक कहानी एक शादीशुदा जोड़े की है, जो एक नए घर में प्रवेश करते हैं और वहां उन्हें किसी साए की मौजदूगी महूसस होती है। चूंकि पहले से उनके रिलेशनशिप में दिक्कते हैं, ऐसे में उनके सामने अपने रिश्ते को बचाने के  साथ ही अपनी लाइफ को बचाने की चुनौति भी पेश आती है।

Upcoming Hindi web series The Wife

इस तरह इस वेब सीरीज में आपको हॉरर के साथ ही एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा सबकुछ देखने को मिलने वाला है।

 मुंबई डायरीज 26/11

इन तमाम रोमांटिक और एक्शन सीरीज के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर एक बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बनी सीरीज आ रही है और वो है ‘मुंबई डायरीज 26/11’, जिसका प्रीमियर 21 मार्च को होगा। असल में ये सीरीज में मुंबई पर आतंकी हमले के वक्त अग्रिम मोर्चे पर खड़े मेडिकल स्टाफ की बहादुरी की कहानी है।निखिल आडवाणी द्वारा बनाई गई सीरीज में मोहित रैना के साथ कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी भी नजर आने वाली हैं।

तो ये हैं मार्च के महीने में अलग-अलग ओटीटी प्लेट फार्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज Upcoming Hindi web series, आपको इस आर्टिकल में इनकी रिलीज डेट भी बता दी गई है, ताकि आप अपने पसंदीदा कंटेट को बिल्कुल भी मिस न करें।

ये भी पढ़ें

Dhamaka teaser out: नेटफ्लिक्स पर धमाका मचाने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन, देखिए जबरदस्त टीज़र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *