मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है.. फैंस के साथ इसे समीक्षकों की भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में इसकी कहानी से लेकर इसके किरदार सभी खबरों में बने हुए हैं। इस सीरीज का एक किरदार तो इस वक्त सोशल मीडिया की सनसनी बन चुका है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं द फैमिली मैन 2 में पूर्व-खुफिया अधिकारी के किरदार ‘चेल्लम सर’ (Chellam Sir) की।
जी हां, बता दें कि रविवार (6जून) को सुबह से ही ट्विटर पर ‘चेल्लम सर’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर चेल्लम सर (Chellam Sir) की तुलना Google और encyclopedia से की जा रही है, जिन्हें सीरीज में सबके बारे में सटीक और पुख्ता जानकारी रहती है।
Kids Google it Legends CHELLAM it pic.twitter.com/bNzInhvNr0
— theshivamkapoor (@sherlony3000) June 6, 2021
आलम ये है कि ‘द फैमिली मैन 2’ के इस ट्रेंड में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अभिषेक सिंघवी भी शामिल हो गए हैं। डॉ अभिषेक सिंघवी (Dr Abhishek Manu Singhvi) ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘चेल्लम सर ही पीएम केर्यस फंड का ‘सटीक हिसाब’ बता सकते हैं।
Only Chellam sir will be able to tell us the exact accounting in the #PMCaresFund . #FamilyMan2
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 6, 2021
वैसे अभिषेक सिंघवी का ये ट्वीट एक राजनीतिक प्रतिक्रिया हो सकती है, पर इससे इतर अगर बात ‘द फैमिली मैन 2’ के चेल्लम सर की करें तो वो इस वक्त इंटरनेट पर राज कर रहे हैं। चेल्लम सर (Chellam Sir) को लेकर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि भगवान ने महसूस किया कि Google इंटरनेट के बिना काम नहीं करता है, इसलिए उन्होंने Chellam Sir को बना दिया।
God realized that Google doesn't work without internet, so he created Chellam Sir 😅#ChellamSir#TheFamilyMan2 pic.twitter.com/mFKHnwWC0g
— Pradeep Kumar™️ (@_PradeepTweets) June 6, 2021
बात करें ‘द फैमिली मैन 2’ में के चेल्लम सर के किरदार की तो ये एक पूर्व-खुफिया अधिकारी का किरदार है। दरअसल, चेल्लम अपने काम से रिटायर हो चुका है और बिलकुल सामान्य तरीके जिंदगी जी रहा है, पर मौका पड़ने पर देश के खुफिया विभाग के अधिकारी उसकी मदद लेतें है, क्योंकि स्थानीय चीजों के बारे में चेल्लम सर की जानकारी सटीक और पुख्ता होती है।
There is only chellam sir who knows that where's used pm care fund.#ChellamSir #ChellamKnowsEverything pic.twitter.com/tYSWLr9QDU
— himank shah (@himankshah_) June 6, 2021
गौरतलब है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में तमिल एक्टर उदयभानु महेश्वरन ने चेल्लम सर की भूमिका निभाई है। उदयभानु महेश्वरन, अभिनेता के साथ निर्देशक भी हैं, उन्होंने दो तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है नालई और चक्कर वियुगम। वहीं अभिनेता के रूप में, उन्हें स्टार विजय की टेलीविजन सीरीज में विश्वनाथन के किरदार के लिए जाना जाता है। वहीं फिलहाल ‘द फैमिली मैन 2’ के चेल्लम सर के किरदार ने उन्हें नई पहचान दे दी है।