T20 World Cup 2007

T20 World Cup 2007 पर बनेगी वेब सीरीज, दर्शकों को मिलेगा भारत की ऐतिहासिक जीत को दोबारा देखने का मौका

खेल का जुनून अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिट फॉर्मूला बन चुका है, तो  वहीं दर्शकों के लिए पसंदीदा जॉनर भी.. खेल पर आधारित फिल्में इन दिनों खूब पसंद की जा रही हैं। इस कड़ी में अब बहुत जल्द T20 World Cup 2007 में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित सीरीज भी देखने को मिलने वाली है।

जी हां, बता दें कि ओटीटी दर्शकों के साथ ही ये इंडियन क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए भी खुशखबरी है कि उन्हें एक बार फिर साल T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम के विनिंग मोमेंट्स को जीने का मौका मिलेगा। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूके स्थित वन वन सिक्स नेटवर्क द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन आनंद कुमार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आनंद कुमार ‘दिल्ली हाइट्स’ और ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। माना जा रहा है कि ये वेब सीरीज अगले साल 2023 में हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप में M S Dhoni धोनी की अगुवाई में विजेता बनी थी। वो पल आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए अनमोल है, ऐसे में सीरीज के मेकर्स फैंस के इसी भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए ये सीरीज ला रहे हैं, जिसमें वर्ल्ड कप के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को दिखाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस सीरीज का नाम सार्वजनिक नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका दो तिहाई हिस्सा शूट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *