Top 10 hindi web series 2022

Top 10 hindi web series 2022: ‘पंचायत’ से लेकर ‘अपहरण’ तक, ये हैं इस साल की हिट सीरीज, आपने देखी क्या?

जी हां, ये साल अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है और इसी के साथ साल की खाता-बही शुरू हो चुकी है। बात करें मनोरंजन जगत की तो वहां भी इस साल के अच्छे-बुरे कंटेंट को लेकर आकड़ें सामने आने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में IMDb ने टॉप 10 भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें पंचायत से लेकर गुल्लक, अभय, कैंपस डायरी और दिल्ली क्राइम जैसी सीरीज शामिल है। तो चलिए आपको इन Top 10 hindi web series 2022 की पूरी जानकारी देते हैं।

IMDb Most Popular WebSeries 2022

गौरतलब है कि IMDb ने Top 10 hindi web series 2022 की इस लिस्ट में पहली जनवरी से लेकर 7 नवंबर तक के बीच रिलीज हुई उन वेब सीरीज को शामिल किया है, जिन्हें यूजर्स द्वारा 10,000 से अधिक वोट मिले हैं। बता दें कि इस लिस्ट में ‘पंचायत’ 8.9 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है तो 8.4 रेटिंग लेकर ‘कॉलेज रोमांस’ 10वें नंबर पर है। वहीं वेब सीरीज को गुल्लक को सबसे अधिक 9.1 की रेटिंग मिली है। चलिए अब आपको एक एक कर इन सीरीज की जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आप इन्हें कहां देख सकते हैं।

पंचायत (Panchayat)

जैसा कि हमने बताया कि IMDb की Top 10 hindi web series 2022 की इस लिस्ट में वेब सीरीज पंचायत पहले नंबर है तो इसके साथ ये भी बता दें कि इस सीरीज को आप Amazon prime video पर सब्सक्रिप्शन के साथ मुफ्त में देख सकते हैं।

दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं शेफाली शाह स्टारर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ जिसे IMDb ने 8.5 रेटिंग दी है। बता दें कि इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)

8.9 रेटिंग के साथ सोनी लिव की सीरीज रॉकेट बॉयज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। मालूम हो कि इस सीरीज में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की नींव रखने वाले दो महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर भाभा की जीवन यात्रा को दिखाया गया है।

ह्यूमन (Human)

वहीं इस लिस्ट में शेफाली शाह अभिनीत दूसरी सीरीज ह्यूमन 7.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। बता दें कि इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

अपहरण (Apharan)

IMDb की Top 10 hindi web series 2022 की इस लिस्ट में ऑल्ट बालाजी की सीरज अपहरण पांचवे नंबर पर है, जिसे 8.3 की रेटिंग मिली है। गौरतलब है कि ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अरुणोदय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।

गुल्लक (Gullak)

IMDb की इस लिस्ट में TVF द्वारा निर्मित सीरीज गुल्लक को सबसे अधिक 9.1 की रेटिंग मिली है, हालांकि ये इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है। बता दें कि ये एक बेहद मनोरंजक पारिवारिक वेब सीरीज है, जिसे आप TVF के साथ ही SonyLiv पर देख सकते हैं।

एनसीआर डेज (NCR Days)

वहीं वेब सीरीज NCR days इस लिस्ट में 9.1 की रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर है। बता दें कि ये सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

अभय (Abhay)

कुणाल खेमू स्टारर  वेब सीरीज अभय 8.1 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर है, जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर देखने को मिलेगी।

कैम्पस डायरीज (Campus Diaries)

इस लिस्ट में IMDB ने MX Player की सीरीज कैम्पस डायरीज को भी शामिल किया है, जिसे 8.9 की रेटिंग दी है।

कॉलेज रोमांस (College Romance)

वहीं इस लिस्ट में 8.4 रेटिंग के साथ वेब सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ 10वें नंबर पर है, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *