Forensic movie trailer

Forensic Teaser: ज़ी5 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘फोरेंसिक’ का टीजर आउट, विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे साथ मिलकर सुलझाएंगे मर्डर मिस्ट्री

विक्रांत मैसी (Vikrant massey) और राधिका आप्टे (Radhika apte) दोनो ही ओटीटी की दुनिया के लोकप्रिय कलाकार हैं, जो अब एक साथ ज़ी5 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘फोरेंसिक’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म का टीजर (Forensic Teaser) आउट हो चुका है और ये काफी थ्रिलिंग है।

गौरतलब है कि ‘फोरेंसिक’ का निर्माण मिनी फिल्म्स और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे के साथ ही प्राची देसाई, विंदू दारा सिंह और रोहित रॉय जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में राधिका जहां मसूरी के एक छोटे से टाउन की एक पुलिस ऑफिसर मेघा शर्मा के किरदार को निभा रही हैं, तो वहीं विक्रांत फोरेंसिक अधिकारी जॉनी खन्ना की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी की बात करें तो टीजर (Forensic Teaser) में दिखाया गया है कि मसूरी में एक बाद एक छोटी बच्चियों के कत्ल का सिलसिला शुरू होता है। इस केस की जांच विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे मिलकर करते हैं। कातिल कौन है और इसके पीछे उसका मकसद क्या है, इसी सस्पेंस के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। वैसे टीजर देख कह सकते हैं ये क्राइम थ्रिलर फिल्म दर्शकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है। बता दें कि विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फोरेंसिक’ 24 जून को ज़ी5 पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल आप यहां इसका टीजर (Forensic Teaser) देख सकते हैं।

मालूम हो कि विक्रांत मेसी इससे पहले ज़ी5 की फिल्म ‘14 फेरे’ और ‘लव हॉस्टल’ में नजर आ चुके हैं। दोनो फिल्मों को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉंस देखने को मिला है। वहीं राधिका आप्टे एक साल के लंबे ब्रेक के बाद इस फिल्म से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे दोनो ही आपने आप में बेहतरीन कलाकार हैं, ऐसे में इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म ‘फोरेंसिक’ में इनके अभिनय का जौहर देखने लायक होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *