डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में मर्डर मिस्ट्री, वेब सीरीज को पापुलर कराने का सबसे हिट फॉर्मूला बन चुका है। देखा जाए तो आजकल ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हर दूसरी-तीसरी वेब सीरीज क्राइम जॉनर की होती है। दर्शकों को लुभाने के लिए एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर सीरीज जल्द दस्तक देने जा रही है। असल में हम बात कर रहे हैं मंदिरा बेदी स्टारर डिज्नी हॉस्टार की अपकमिंग सीरीज ‘सिक्स’ की। इस सीरीज का ट्रेलर (Six trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि देखने में काफी रोमांचक लग रहा है।
डिज्नी हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में मंदिरा बेदी के अलावा दिपानिता शर्मा, नौहीद, उर्मिला कोठारी, विभुति शर्मा जैसी एक्ट्रेस नजर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। कहानी की बात करें तो ये एक मर्डर मिस्ट्री है, जो कत्ल और इंवेस्टिगेटशन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर (Six trailer) में दिखाया गया है कि एक कार में एक बिजनेसमैन का मर्डर होता है, जिसे शुरूआत में एक्सीडेंटल डेथ मान लिया जाता है। लेकिन रूहाना दुलाप नाम की इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर इस केस को अपने ढंग से सुलझाने की कोशिश करती है, और इस कोशिश में उसका शक 6 औरतों पर जाता है।
दरअसल, ये वो 6 औरतें हैं, जो मर्डर से ठीक पहले विक्टम से मिली होती हैं और कहीं न कहीं वो उससे पर्सनली या प्रोफेशनली जुड़ी होती हैं। कुलमिलाकर इस सीरीज में क्राइम-सस्पेंस ड्रामा रचा गया है। इस तरह से ट्रेलर देखकर तो कहा जा सकता है ये एक रोमांचक सीरीज होने वाली है, पर वास्तव में ये दर्शकों को कितना मनोरंजन दे पाती है ये तो सीरीज के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Six trailer) देख सकते हैं।
गौरतलब है कि ‘सिक्स’ डिज्नी हॉस्टार की फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म क्विक्स पर रिलीज की जाने वाली शॉर्ट सिरीज है, जिसकी चर्चाएं पिछले काफी दिनों से हो रही हैं। इस सीरीज के सभी एपिसोड 27 मई से एक-एक कर डिज्नी हॉटस्टार क्विक्स पर स्ट्रीम किए जाने हैं, जहां दर्शक उन्हें बिलकुल फ्री देख सकेंगे।