मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ लंबे इंतजार के बाद अगले महीने 4 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इस सीरीज को लेकर फैंस की बेसब्री काफी बढ़ चुकी है और द फैमिली मैन 2 के किरदार से लेकर कहानी को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो ये सीरीज एक और खास वजह से चर्चाओं में है और वो है इस सीरीज में एक दिग्गज कलाकार की आखिरी मौजदूगी।
द फैमिली मैन 2 होगी आसिफ बसरा की आखिरी सीरीज
जी हां, आपको बता दें कि द फैमिली मैन 2 में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आसिफ बसरा आखिरी बार नजर आने वाले है। दरअसल, आसिफ बसरा ने पिछले साल कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गौरतलब है कि आसिफ बसरा ने ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, काय पो छे, कृष 3, एक विलन जैसी फिल्मों में यादगार निभाए हैं। इसके अलावा आसिफ ‘द फैमिली मैन’ और ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं।
राज-डीके ने आसिफ बसरा को कुछ यूं दी श्रद्धांजली
चूंकि आसिफ ने ‘द फैमिली मैन 2’ की शूटिंग मौत से पहले पूरी कर रखी थी और इसलिए इस सीरीज में उनका किरदार नजर आने वाला है। ऐसे में सीरीज के मेकर्स राज-डीके ने सोशल मीडिया पर आसिफ बसरा को श्रद्धांजली देते हुए एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होनें लिखा है, ‘बीते साल में हममें से बहुत सारे लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, आसिफ बसरा ने हमारे साथ सीजन 2 की शूटिंग की थी, वो शानदार कलाकार थे.. उनको इस तरह से खोने पर हमारा दिल टूट गया है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
View this post on Instagram
वहीं बात करें ‘द फैमिली मैन 2’ की तो इस बार मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत के सामने कई नई चुनैतियां हैं.. पत्नी संग विवाद का मामला जहां अब फैमिली काउंसलिंग सेंटर तक पहुंच चुका हैं तो वहीं अब नई जॉब के साथ उसकी दुनिया भी बदल चुकी है। इसके अलावा इस सीरीज में श्रीकांत( मनोज बाजपेयी) का सामना राजी (सामंथा अक्किनेनी) से होना है। इस तरह से देखा जाए तो ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है।