सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में आजकल दर्शकों का ख़ासा पसंद आ रही हैं, ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपने कंटेंट में ज्यादातर सच्ची घटनाओं को ही आधार बना कर दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। इस कड़ी में अब ज़ी5 लेकर आ रहा सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘200 – हल्ला हो’। फिल्म का टीजर (200 Teaser) सामने आ चुका है, जोकि बेहद प्रभावी लग रहा है।
ज़ी5 फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ में नजर आएंगे अमोल पालेकर
गौरतलब है कि सार्थक दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वेटरन एक्टर अमोल पालेकर के साथ रिंकू राजगुरु, बरुण सोबती और साहिल खट्टर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ज़ी5 ने 29 जुलाई को देर शाम इस फिल्म का टीजर(200 Teaser) रिलीज किया है, जिसमें काफी कुछ फिल्म की कहानी की झलक मिल रही है। टीजर (200 Teaser) में दिखाया गया है कि 200 महिलाओं का झुंड अदालत में घुस कानून अपने हांथों में ले लेती हैं, इस पर अमोल पालेकर कहते हैं.. ‘यह मर्डर नहीं है, इसे एक्ज़ीक्यूशन कहते हैं’।
साल 2004 में महाराष्ट्र में घटित हुई वारदात पर आधारित है फिल्म
हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इसमें दिखाई गई घटना के बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है। पर असल में, साल 2004 में महाराष्ट्र में ऐसी ही एक घटना घटित हुई थी। जब नागपुर के कोर्ट में 200 दलित महिलाओं ने एक दुष्कर्मी को अदालत के अंदर जान से मार डाला था, बताया जाता है कि उस दुष्कर्मी पर कई और दलित बच्चियों के रेप का भी आरोप था। उस वक्त में इस घटना पूरे देश को हिला दिया था। बाद में इस पर किताबें भी लिखी गई, जिसमें स्वाति मेहता की लिखी किताब ‘किलिंग जस्टिस- विजिलांटिज़्म इन नागपुर’ सुर्खियों में रही है।
फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ के टीजर (200 Teaser) ने मचाई सनसनी
ऐसे में फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ का टीजर (200 Teaser) सामने आने के बाद 17 साल पहले घटी ये घटना एक बार फिर खबरों में आने लगी हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर भी बज़ बनने लगा है। बता दें कि सारेगामा की फिल्म डिवीज़न यूडली फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘200 – हल्ला हो’ अगस्त में ज़ी5 पर रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक इसकी फाइनल डेट सामने नहीं आई है।