CBSE बोर्ड ने शेयर किया Chellam sir से जुड़ा मीम

CBSE बोर्ड पर चढ़ा ‘द फैमिली मैन’ का रंग, रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं स्टूडेंट्स को यूं दी सलाह

मनोज बाजपेयी स्टारर, अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ को रिलीज हुए काफी दिन बीत चुके हैं। पर इसका ख़ुमार अभी तक लोगों के दिलों-दिमाग से उतरा नहीं है… इसकी कहानी से लेकर इसके किरदार अभी भी खबरों में बने हुए हैं। आलम ये है कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड ने भी ‘द फैमिली मैन’ (The family man 2)) से जुड़ा एक पोस्ट अपने छात्रों के लिए शेयर किया है।

CBSE बोर्ड ने ‘द फैमिली मैन’ के अंदाज में दिया छात्रों को खास मैसेज

दरअसल, ‘द फैमिली मैन 2’ में ‘चेल्लम सर’ (Chellam Sir) का किरदार काफी मशहूर रहा है, जिन्हें सीरीज में सबके बारे में सटीक और पुख्ता जानकारी रहती है। वहीं अब फैमिली मैन के Chellam Sir के सहारे, CBSE बोर्ड ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं अपने छात्रों और उनके अभिवावको को खास मैसेज दिया है।

असल में, CBSE बोर्ड के दसवीं और बारहवीं क्लास के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई बोर्ड से लगातार सवाल भी कर रहे हैं। ऐसे में बेसब्र हो चुके छात्रों को सीबीएसई ने ‘द फैमिली मैन’ के रिफरेंस पर तैयार एक मीम्स के जरिए सलाह दी है। इस मीम में श्रीकांत तिवारी फोन पर चेल्लम सर से पूछता है- सर वो अथर्व का सीबीएसई रिज़ल्ट कब तक आएगा, तो उधर से चेल्लम सर कहते हैं- श्री, मिनिमम पेरेंट मत बनो, आशावादी रहो.. जल्द ही आएगा।

CBSE बोर्ड ने इस मीम को मनोज बाजपेयी को भी टैग किया है, जिसके बाद से इस पोस्ट पर काफी मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।

सोशल मीडिया सनसनी बन चुके हैं ‘द फैमिली मैन 2’ के चेल्लम सर

बात करें ‘द फैमिली मैन 2’ के चेल्लम सर के किरदार की तो ये एक पूर्व-खुफिया अधिकारी का किरदार है, जो  अपने काम से रिटायर हो चुका है और बिलकुल सामान्य तरीके जिंदगी जी रहा है। पर मौका पड़ने पर देश के खुफिया विभाग के अधिकारी उसकी मदद लेतें है, क्योंकि स्थानीय चीजों के बारे में चेल्लम सर की जानकारी सटीक और पुख्ता होती है। ऐसे में सीरीज के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर चेल्लम सर (Chellam Sir) काफी मशहूर हो चुके हैं जहां उनकी तुलना Google और encyclopedia से की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *