वीकेंड किसे पसंद नही होता है ..? काम काम वाले लोगों से लेकर स्टूडेंट्स तक, सभी इंतेज़ार करते है कि कब वीकेंड आए और हम एंटरटेन हो । तो इस वीकेंड तैयार हो जायें, क्यूंकि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आपके लिए ढेर सारा मनोरंजन ले कर आए हैं, जिसका मजा आप घर बैठे ले सकते है। इस वीकेंड बात की जाए तो mx player पर वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ , Netflix पर Resort to love और book my show stream पर In the height जैसे वेब सीरीज और फ़िल्में रिलीज हुई हैं। तो चलिए एक नज़र डालते है इस वीकेंड की ओटीटी रिलीज (OTT releases) पर।
‘छत्रसाल’ Chhatrasal
छत्रसाल एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है, जिसमें बुंदेलखंड के वीर योद्धा छत्रसाल की कहानी दिखाई गई है, जिन्होन बड़े बहादुरी से क्रूर बादशाह आलमगीर औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी थी। इसकी कहानी 16वीं सदी के भारत की है जब मुगल साम्राज्य का विस्तार हो रहा था। इस सीरीज में छ्त्रसाल की वीरता को दिखाया गया है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ कभी कोई लड़ाई नहीं हारी थी । इस सीरीज में आशुतोष राणा और जतिन गुलाटी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है | बता दें कि ये सीरीज एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुकी है।
‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स 2’ (City Of Dreams 2 )
इस वीकेंड की OTT Releases की लिस्ट में दूसरा बड़ा धमाका है डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स 2’, जोकि 30 जुलाई को रिलीज हुई है। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज की कहानी की बात करें तो ये परिवारवाद की राजनीति को दर्शाती है। इसमें पहले सीजन में जहां राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए एक बहन और भाई के संघर्ष को दिखाया गया था, वहीं इस सीजन में सत्ता की लड़ाई बेटी और पिता के बीच होती दिखेगी।
लिहाफ (Lihaaf)
31 जुलाई को Voot select film fest में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी फिल्म ‘लिहाफ’ भी रिलीज हो रही है। दरअसल, ये फिल्म मशहूर उर्दू लेखिका इस्मत चुगताई की कहानी ‘लिहाफ’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन राहत काज़मी ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता ऑस्क विनर प्रड्यूसर मार्क बेसचेट हैं।
‘रिसोर्ट टू लव’ (Resort to love)
‘रिसोर्ट टू लव’ (Resort to love) एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जोकि Netflix पर रिलीज हुई है। कहानी की बात करें तो ये फिल्म पॉप स्टार एरिका की कहानी है, जो अपने करियर से बहुत परेशान हो चुकी है। इसीलिए उसे शादियों में गाना पड़ता है और उसकी निजी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब वो अपने पूर्व मंगेतर जेसन की शादी में परफॉर्म के लिए जाती है। ऐसे में उसकी पुरानी यादें वंहा ताजा हो जाती है, पर वो अपने पूर्व मंगेतर जेसन की दुल्हन से इसे छुपाने की कोशिश करती है।
‘इन द हाइट्स’ (In the heights)
In the height एक म्यूज़िकल लव स्टोरी फ़िल्म है। जॉन एम चू द्वारा निर्देशित है, in the height में एंथनी रामोस और कोरी हॉकिन्स मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इन दोनो की प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है । इस मूवी का आनंद आप book my show stream पर ले सकते है ।
बता दें कि इनके अलावा इस वीकेंड की OTT releases की लिस्ट में नेटफ्लिक्स की Transformers War for Cybertron Kingdom और Flower Girl भी शामिल हैं। तो ये है इस ओटीटी रिलीज (OTT release) की पूरी लिस्ट।