‘तू हमारी औकात का अंदाजा क्या लगाएगा, हम उस महा छत्रपति शिवाजी महाराज की औलाद हैं जिन्होंने मुगलों को घुटने पे ला दिया था और अपने खून से हिन्दुस्तान का इतिहास लिखा था’… ये डायलॉग है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का, जो फिल्म के दूसरे ट्रेलर के साथ सामने आया है। जी हां, बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ का दूसरा ट्रेलर (Bhuj trailer 2) रिलीज हो चुका है जोकि काफी दमदार है।
दरअसल, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स इसके प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगे हैं। ऐसे में फैंस को उत्साह को देखते हुए फिल्म ‘भुज’ का दूसरा ट्रेलर (Bhuj trailer 2) रिलीज किया गया है। बात करें इस ट्रेलर की तो इसमें एक्शन से भरपूर वॉर सीन्स दिखाई दे रहे हैं। बाद में अजय देवगन की दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई पड़ती है। कुल मिलाकर फिल्म ‘भुज’ का दूसरा ट्रेलर काफी रोमांचक लग रहा है। यहां देखिए ट्रेलर (Bhuj trailer 2)
गौरतलब है कि फिल्म ‘भुज’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
ऐस में भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि फिल्म ‘भुज’ में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Bhuj is a real story of indian army