तख्त की ताकत उस पर बैठने वाले में नहीं होती, उस पर बैठाने वाले में होती है… ये डायलॉग है Hotstar specials हिस्टोरिकल सीरीज ‘द एंपायर’ (The Empire) की। जिसमें डीनो मोरिया, कुणाल कपूर और शबाना आज़मी जैसे फिल्मी सितारें के साथ टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी नजर आने वाली हैं। बता दें कि वेब सीरीज ‘द एंपायर’ का ट्रेलर (The Empire Trailer) रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी समाने आ गई है।
गौरतलब कि ‘द एंपायर’ (The Empire) की कहानी Alex Rutherford की किताब Empire of the Moghul पर आधारित है। असल में भारत के मध्य कालीन इतिहास से प्रेरित ये वेब सीरीज़ मुगल शाषक बाबर की जीवनी पर आधारित है, जिसने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी। इस सीरीज में कुणाल कपूर बाबर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में कुणाल कपूर के साथ ही बाकी स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक रिवील किए गए हैं, जिसके बाद शनिवार, 7 अगस्त को इसका ट्रेलर (The Empire Trailer) रिलीज हुआ है।
बात करें इसके ट्रेलर की तो बेहतरीन वीएफएक्स वाले भव्य दृश्य और दमदार डायलॉग से भरपूर है। ट्रेलर की शुरूआत कुणाल कपूर के डायलॉग से शुरू होती है… ‘जिंदगी मौत से कितना ही लड़ ले, जीत तो आखिर मौत की ही होती है, हम ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर, 14 साल की उम्र से मौत को धोखा देते आ रहे थे, लेकिन अब यहां से आगे कहां…’। इसके बाद ट्रेलर में बाकी किरदारों के संवाद भी सुनाई पड़ते हैं। कुल मिलाकर ये ट्रेलर काफी प्रभावी है, जिससे उम्मीद है कि ये एक शानदार हिस्टोरिकल सीरीज होने जा रही है। यहां देखिए ट्रेलर (The Empire Trailer)…
बता दें कि वेब सीरीज ‘द एंपायर’ (The Empire) Disney plus hotstar पर इसी महीने 27 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज को डायरेक्ट किया है मिताक्षरा और प्रोड्यूसर किया है निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी हैं। हाल ही में निखिल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ये सीरीज ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की सीरीज में मील का पत्थर होने वाली है।
ट्रेलर तो बहुत शानदार है