Jai Bhim on amazon prime

JAI BHIM: नवम्बर में अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की ‘जय भीम’

हिंदी सिनेमा जहां जातिगत असमानता जैसे सामाजिक मुद्दे से दूर रहती है, वहीं साउथ सिनेमा ये काम बाखूबी कर रही है। वहां की मुख्य धारा की फिल्मों में जातिगत हिंसा को खूब उजागर किया जा रहा है, जिसकी बानगी है धुनष की ‘असुरन’ और ‘कर्णन’ जैसी फिल्में। इस कड़ी में अब साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सूर्या की फिल्म आ रही है ‘जय भीम’ (JAI BHIM), जोकि सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

गौरतलब है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या ने पिछले हफ्ते अपने 46वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म JAI BHIM का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो वकील की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म के टाइटल में जुड़े भीम शब्द से यह भी अनुमान लगाए जा रहे है कि यह कहानी भीम राव अंबेडकर से भी प्रेरित हो सकती है। माना जा रहा है कि मूवी की पृष्ठभूमि पिछड़े वर्गो को समर्पित है, जिसमें सूर्या एक वकील के रूप में दलित वर्ग के हक की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।

वहीं ताजा जानकारी यह है कि सूर्या की अगली फिल्म JAI BHIM को नंबवर महीने में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Videos  पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी मेकर्स द्वारा फिल्म की फाइनल रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहें हैं कि फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज किये जाने की योजना है। दरअसल, 5 अगस्त को फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई है। पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है.. ‘समानता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’।

खबरों की माने तो फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जो कि रिटायर्ड मद्रास हाईकोर्ट जज के चंदारू के जीवन से प्रेरित है। जिन्होनें आदिवासियों के हित में केस लड़ा था। फिल्म में सूर्या के अलावा प्रकाश राज, राव रमेश, मनीकंदन और लिजोमोल जोस भी नजर आने वाले हैं। मलयालम अभिनेत्री राजिशा विजयन भी लीड रोल में नजर आने वाली है। सूर्या फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म को T S Gnanavel  डायरेक्ट कर रहें हैं।

One thought on “JAI BHIM: नवम्बर में अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की ‘जय भीम’

  1. समानता एवं स्वतंत्रता समस्त मानव का जन्मसिद्ध अधिकार है.
    जय भीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *