बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में देशभक्ति की भावना से प्रेरित फिल्मों का दौर कहीं खो सा गया था, पर ओटीटी प्लेटफार्म के आने ऐसी कहानियों की आहट फिर से सुनाई देने लगी है। Independence Day Special हम आपके लिए ऐसी 10 सीरीज (Indian Patriotic series) और फिल्मों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्होनें देशप्रेम की अलख जगाई है।
-
‘द फैमिली मैन’ (The Family Man 1-2)
Indian Patriotic series की हमारी इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज ‘द फैमिली मैन’, जिसने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल है। शो के पहले सीजन में मनोज वाजपेयी देश के भीतर मौजूद देश के दुश्मनों से लड़ते नजर आते हैं। हाल ही में इस सीरीज दूसरा सीजन The family man 2 रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली। दोनों सीजन्स में ऐसे कई मौके है जहां आप गर्व महसूस कर सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज को इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
-
अवरोध (Avrodh – The Siege Within)
Sony LIV पर प्रदर्शित इस वेब सीरीज में 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के पर्दे के पीछे की कहानी को दिखाया गया है। शो में मुख्य भूमिका में अमित साध नजर आते हैं। इस शो सर्जिकल स्ट्राइक के बारीक पहलुओं को कवर किया गया है।
-
बोस (Bose: dead/Alive)
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जीवन हम सब के लिए आज भी प्रेरणा का विषय है, लेकिन उनकी मृत्यु अब भी एक रहस्य है । ALT बालाजी की इस वेबसीरीज में इसी रहस्य को सुलझाने का प्रयास किया गया है। बता दें कि इस सीरीज में नेताजी के किरदार में राजकुमार राव नजर आए हैं।
-
फॉरगॉटेन आर्मी (The Forgotten Army – Aazadi ke liye)
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फॉरगॉटेन आर्मी’ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज पर केन्द्रित है। जो बर्मा से भारत की आज़ादी के लिए दिल्ली चलो के नारे के साथ निकलती है। लेकिन भारत के इतिहास में आज इनका कोई वर्णन नहीं मिलता। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में सन्नी कौशल नजर आए हैं।
-
स्पेशल ऑप्स ‘Spacial Ops’
Indian Patriotic series की बात कर रहे हैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज स्पेशल ऑप्स को कैसे भूल सकते हैं। इस सीरीज की कहानी 2001 में भारत की संसद पर हुए हमले तथा खुफिया एजेंसियों की देश सेवा को केन्द्र में रखकर गढ़ी गई है। जिसमें अपनी पहचान छुपाकर विदेशों में रहने वाले भारतीय अफसरों की देशसेवा, भावुक कर देनी वाली है। शो में केन्द्रीय भूमिका में के के मेनन नजर आते हैं।
-
द फाइनल कॉल (The Final Call)
Zee 5 की वेबसीरीज ‘द फाइनल कॉल’ एक अमेरिकन उपन्यास से प्रेरित है, जिसमें अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। कहानी की बात करें तो इसमें एक हवाई जहाज का पायलट अपनी जान पर खेल कर प्लेन और देशवासियों को बचाता है।
-
द टेस्ट केस (The Test Case)
यह वेब शो एक महिला आर्मी ऑफिसर की कहानी को दिखाया गया है जो पितृसत्तात्मक समाज से लड़ते हुए देशसेवा में जुटी रहती है। ALT balaji के इस शो में निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं, जो सेना के विशेष दल में शामिल होने के लिए पुरुष वर्ग के ट्रेनिंग आदि से गुजरती है और देश की सेवा करतीं हैं।
-
जीत की जिद (Jeet ki Zid )
ZEE5 के इस शो में रियल लाइफ हीरो मेजर सेंगर की कहानी को दिखाया गया है जो जंग में अपने पैर गंवा चुके हैं लेकिन फिर भी देशसेवा की भावना उनमें अभी जीवित है। इस किरदार को अमित साध ने निभाया है।
-
शेरशाह (Shershaah)
कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह इस स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई है। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है। यह कहानी कई मोड़ पर सैनिकों के परिश्रम का सजीव चित्रण करती है। साथ ही आपको उनके जीवन से जुड़ने का मौका भी देती है।
-
Bhuj: the pride of India
Indian Patriotic series की इस लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ भी शामिल है, जोकि पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर किये गये हमले को इस कहानी के केन्द्र में रखा गया है। इसके बाद पलटवार की कहानी देशभक्ति का एक नया जज्बा सिखाती है। बता दें कि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जहां आप इसे देख सकते है।