बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay deol) ‘देव-डी’, ‘रांझना’, ‘शंघाई’ और ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में नए तरह के सिनेमा की बानगी लेकर आ रही है अभय देओल की फिल्म ‘स्पिन’। खास बात यह है कि भारतीय-अमेरिकी फिल्म ‘स्पिन’ (Spin), 15 अगस्त के मौके पर भारतीय दर्शकों के लिए ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी अभय देओल की फिल्म ‘स्पिन’
हाल ही में अभिनेता अभय देओल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की थी कि वह डिज्नी फिल्म ‘स्पिन’ (Spin) का हिस्सा हैं। वहीं गुरूवार, 12 अगस्त को अभय देओल ने इस फिल्म की रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर की है। दरअसल, फिल्म ‘स्पिन’ अमेरिकी दर्शकों के लिए 13 अगस्त से डिज्नी चैनल पर होने जा रहा है और इसके बाद 15 अगस्त के मौक पर ये भारतीय दर्शकों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) पर स्ट्रीम होगी।
म्यूज़िक के जूनून को बयां करती है फिल्म ‘स्पिन’
गौरतलब है कि मंजरी मकिजनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्पिन’ एक भारतीय-अमेरिकी किशोरी रिया की कहानी है, जिसे भारतीय मूल की संस्कृति के प्रति लगाव के चलते म्यूज़िक और डीजे मिक्सिंग का जुनून सवार होता है। ऐसे में म्यूज़िक के लिए रिया का ये जूनून उसकी निजी जिंदगी में किस तरह का बदलाव लाता है, फिल्म इसी के बारे में है। फिल्म में रिया के किरदार में भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस अवंतिका वंदनापु नजर आएंगी। जबकि रिया के पिता अरविंद कुमार के किरदार में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल नजर आने वाले हैं।
‘स्पिन’ (Spin) के बारे में Abhay deol का कहना है कि ये उसी तरह की खास फिल्म है, जिसके लिए उन्हें दर्शक पसंद करते हैं। वहीं बात करें रिया का मुख्य किरदार निभा रही है अवंतिका वंदनापु की तो, अवंतिका एक अमेरिकी एक्ट्रेस, डांसर और और मॉडल हैं। ‘स्पिन’ से पहले अवंतिका कई भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। खास तौर पर अवंतिका को लोकप्रियता, ज़ी टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स नॉर्थ अमेरिका की दूसरी विजेता के रूप में मिली थी।