ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जहां भारतीय दर्शकों के लिए विदेशी सीरीज आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं कई सारे विदेशी सीरीज के भारतीय संस्करण भी आ रहे है। इस कड़ी में अब नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है बेहद पापुलर फ्रांसीसी सीरीज ‘डिक्स पौर सेंट’ का भारतीय रूपांतरण ‘कॉल माई एजेंट बॉलीवुड’, जिसका ट्रेलर (Call My Agent Bollywood Trailer)रिलीज हो चुका है।
दरअसल, Call My Agent Bollywood मुख्य रूप से बॉलीवुड स्टार्स के मैनेजमेंट का काम देखने वाले एजेंट और एजेंसी के बारे में हैं, जो बॉलीवुड के ग्लैमर को रोचक तरीके से पेश करेगा। इस शो में अहाना कुमरा, रजत कपूर, सोनी राजदान और आयुष मेहरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं तो वहीं जैकी श्रॉफ, दीया मिर्जा, अली फजल, लारा दत्ता फराह खान जैसी बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। शो Netflix पर 29 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।
बता करें ट्रेलर (Call My Agent Bollywood Trailer) की तो इसमें भी काफी कुछ शो के कॉन्सेप्ट की झलक मिल रही है, जिसमें स्टार-मैनेजमेंट कंपनी के काम करने के तरीकों के साथ स्टार्स के साथ उनके तालमेल को दिखाने की कोशिश की गई है। इस तरह से देखा जाए तो ये शो मनोरंजक तरीके से बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया की असली सच्चाई को दिखाएगा। फिलहाल, इंडिया में ये अपने तरह का पहला शो होगा, जिसका अनुभव भी फैंस के लिए नया होगा। यहां देखिए ट्रेलर (Call My Agent Bollywood Trailer)…
बता दें कि नेटफ्लिक्स शो Call My Agent Bollywood का निर्माण बनिज एशिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। वहीं इस शो को लिखा है अब्बास और हुसैन दलाल ने जबकि इसका निर्देशन किया है शाद अली ने। शो के बारे में अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का कहना है कि ‘Call My Agent Bollywood बॉलीवुड एक ऐसा शो है, जो हास्य और दिल को छू लेने वाली भावनाओं के माध्यम से बॉलीवुड की रंगीन दुनिया को दिखाने के लिए तैयार किया गया है’।