फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से सुर्खियां बटोरने वाली राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की सुपरहिट जोड़ी दर्शको के लिए एक और कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ की, जिसका टीजर (Hum Do Hamare Do Teaser) सामने आ चुका है।
मजेदार है फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ की कहानी
दरअसल, फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Hamare Do) दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ ही अपारशक्ति खुराना, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राजकुमार राव और कृति ऐसे कपल की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने फैमिली लाइफ को अधिक खुशनुमा बनाने के लिए पैरेंट्स के तौर पर दो लोगों को गोद लेते हैं।
Hum Do Hamare Do Teaser
गौरतलब है कि फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक इसी गोद लिए पैरेंट्स की भूमिका में दिखेंगे। बात करें फिल्म के टीजर (Hum Do Hamare Do Teaser) की तो इससे भी काफी कुछ कहानी की झलक मिलती है, जहां परेश रावल की आवाज में दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी दूसरी फिल्मों जैसे ‘स्त्री’,‘लुका छुप्पी’, ‘बाला’ और ‘मिमी’ का भी जिक्र किया गया है। यहां देखिए टीजर (Hum Do Hamare Do Teaser)…
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी राजकुमार-कृति की फिल्म
वहीं टीजर के साथ इस बात खुलासा किया गया है कि फिल्म इस दीवाली के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने जा रही है। वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर (Hum Do Hamare Do Teaser) काफी मजेदार है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि ये दिनेश विजान की बाकी फिल्मों की तरह ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।