TAAM Trailer

TAAM Trailer: काशी के क्योटो मंथन से निकली फिल्म ‘ताम’ ओटीटी पर रिलीज को तैयार, देखिए ट्रेलर

कहते हैं, जब कुछ टूटता है, तो उससे एक कहानी निकलती है। चाहे वो दिल हो या दीवार.. और ये कहानी है काशी के टूटने की। जिसे साक्षात शिव ने बसाया, सजाया, संवारा था। काशी को बनारस बनने में सदियां लग गई पर कुछ महीनों में बाबा विश्वनाथ की नगरी की विरासती दरख्तें काट दी गई… और काशी के टूटने और बिखरने से उड़ती धूल से निकली है फिल्म ‘ताम’ (taam)। फिल्म ताम जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है और इससे पहले इसका ट्रेलर (TAAM Trailer) सामने आया है।

फिल्म 'ताम'

बता दें कि अविमुक्त फिल्मस के बैनर तले बनी ‘ताम’ (taam) का नाम संस्कृत के तमस यानी तामसी शब्द से लिया गया है। जिसका भावार्थ है विनाशक। माना जाता है कि तामसी प्रवृति राक्षस की होती है, जो सिर्फ विनाश करता है। वहीं बात फिल्म की करें तो आधा घंटा की ये शॉर्ट फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी। फिल्म के सीन फिल्म इंस्टीट्यूट से पास आउट विद्यानाथ भारती ने कैद किये हैं। कलाकारों में बीएनए लखनऊ से पास आउट अमित श्रीवास्तव भी फिल्म में दिखाई देंगे।इसके साथ ही बनारस के अभिनेता राघवेंद्र पाठक, सैयद इकबाल अहमद और गौरव सिंह ने लेखन और निर्देशन में बड़ी भूमिकायें निभाई हैं.

Taam A tale of Banaras-min

वहीं ये सुगम संयोग है, कि बाबा विश्वनाथ की काशी के सालों पुराने अस्तिव को खत्म होने के सफर को स्क्रीन पर लाने वाले का नाम भी विश्वनाथ है। जिन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है। डायरेक्टर विश्वनाथ तिवारी की माने तो ताम की कहानी हर उस बनारसी की है, जिसने क्यूटो के लिए अपने घर को कुर्बान किया है। फिल्म की कहानी ऐसे ही एक परिवार की है, जो पुरखों के बनाए घर में रहता है। घर की चार दीवारी में बचपन से जवानी और बुढ़ापा देखने वाले सदस्य इस सदमें को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। इसी कहानी को निर्देशक विश्वनाथ तिवारी ने लाइव फुटेज के बीच ड्रामा में पिरोया है। फिल्म के ट्रेलर (TAAM Trailer) में इसकी झलक मिलती है..

निर्देशक विश्वनाथ तिवारी फिल्म के बारे में आगे बताते हैं, काशी से क्यूटो के सफर को फिल्म में दर्शाना आसान नहीं था। क्योंकि फिल्म के लिए फाइनेंस सबसे बड़ी बाधा थी। लेकिन बाबा विश्वनाथ की कृपा और टीम की दृढ़ता ऐसी थी कि ताम बनकर तैयार है। जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।

ये भी पढ़ें-
Mimi Trailer: कृति सेनन और पकंज त्रिपाठी की ‘मिमी’ का ट्रेलर रिलीज, सेरोगेसी की सिरदर्दी हंसा-हंसा के फुला देगी पेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *