इंसान और जंगल के बीच के जंग को सिनेमा ने अब तक कई तरीके से पेश किया है, इस कड़ी में अब Disney Plus Hotstar की सीरीज ‘आर या पार’ इसे अलग ढ़ंग से पेश करने जा रही है। बता दें कि वेब सीरीज ‘आर या पार’ का ट्रेलर (Aar Ya Paar Trailer) जारी हो चुका है, जोकि काफी रोमांचक दिख रहा है।
दरअसल, सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग सीरीज ‘आर या पार’ जंगल और इंसान के टकराव की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल एक आदिवासी युवा सरजू के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो जंगल और अपने जनजाति के अस्तित्व को बचाने के लिए शहर के ताकतवर लोगों से लड़ाई लड़ता है।
बात करें सीरीज के ट्रेलर की तो इससे कहानी की काफी कुछ झलक मिलती है। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि कीमती प्राकृतिक संसाधन की तलाश में कुछ व्यवसायी और लालची लोग जंगल में रहने वाले जनजाति को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में बाहरी लोगों के आक्रमण से नाराज हो जनजाति का एक युवा बदला लेने के लिए जंगल से बाहर शहर में आता है और नरसंहार शुरू कर देता है। अब इस जंग का क्या अंजाम होता है ये तो सीरीज के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Aar Ya Paar Trailer) देखिए…
गौरतलब है कि ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी, जिसमें आदित्य रावल के साथ पत्रलेखा, सुमीत व्यास, आशीष, दिब्येंदु भट्टाचार्य और आसिफ शेख जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।