इन दिनों सिनेमाघर भले ही दर्शकों की आस लिए खुल रहे हैं, पर दर्शकों के रूझान को देखते हुए फिल्म रिलीज के लिए अभी भी मेकर्स की पहली पसंद ओटीटी ही बनी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी फिल्मों की रिलीज जारी है और अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay kumar) स्टारर ‘अतरंगी रे’ (Atrangi re) भी शामिल होने जा रही है।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार, सारा अली खान (Sara ali khan) और धनुष (Dhanush) की चर्चित फिल्म ‘अतरंगी रे’ थिएटर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पर खबरों की माने तो पिछले कुछ समय से ‘अतरंगी रे’ के मेकर्स रिलीज के लिए प्लेटफार्म की तलाश कर रहें हैं, जोकि नेटफ्लिक्स के साथ खत्म हुई है। वहीं नेटफ्लिक्स की तरफ से भी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पहले ‘अतरंगी रे’ को 14 फरवरी 2021 को रिलीज किया जाना था। लेकिन महामारी के चलते इसे टाल दिया गया। वहीं अब माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज बेलबॉटम के बॉक्स ऑफिस पर प्रर्दशन को देखकर मेकर्स ने अतरंगी रे’ के सीधे OTT रिलीज का विकल्प चुना है। बता दें कि साऊथ रीमेक ‘लक्ष्मी’ के बाद के यह अक्षय की दूसरी फिल्म होगी जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होगी।
वहीं फिल्म ‘अतरंगी रे’ की कहानी की बात की जाए तो यह क्रॉस कल्चरल लव स्टोरी मानी जा रही है। जिसका एक भाग बिहार में स्थित होगा तथा दूसरा मदुरै में। बिहार वाले हिस्से में अक्षय तथा मदुरै में धनुष के किरदार की भूमिका होगी। जबकि सारा अली खान इन दोनों पृष्ठभूमि को जोड़ने का काम करेंगी। कई बहुचर्चित फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके आनंद एल. राय इस फिल्म के निर्देशक हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार और आनंद एल राय की जोड़ी फिल्म रक्षाबंधन में भी साथ काम कर रही है।
Sali ali is one of the best new kamar.