एक तरफ जहां एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी प्रेगनेंसी को लेकर खबरों में हैं, तो वहीं उनकी अपकमिंग डार्लिंग्स भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जी हां, बता दें कि आलिया की फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर (Darlings Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि बेहद रोमांचक है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का निर्माण आलिया की नई फिल्म कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज साथ मिलकर कर रही है। फिल्म में शेफाली शाह, आलिया भट्ट की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं, वहीं आलिया और शेफाली के साथ ही फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। वहीं का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं, जो इससे पहले ‘फोर्स 2’, ‘फन्ने खां’ और ‘पति पत्नी औऱ वो’ जैसी फिल्में लिख चुकी हैं।
बात करें फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर (Darlings Trailer) की तो इसमें दिखाया गया है कि आलिया का किरदार बद्रुनिशा अपने पति की घरेलु हिंसा का शिकार है। ऐसे में परेशान बद्रुनिशा एक दिन अपनी मां के साथ मिलकर अपने शौहर को घर में ही किडनैप कर लेती है और उसके साथ वो सब कुछ करती है, जो वो खुद भुगत चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस में इस शौहर के लापता होने की खबर भी देती है। अब एक तरफ जहां पुलिस और बाकी लोग उसके शौहर को ढूंढ रहे हैं तो वहीं वो उसे सबक सीखा रही है। अब ये दोनो मां-बेटी पुलिस की गिरफ्त में आएंगी या इसका अंजाम कुछ और होगा ये तो फिल्म ‘डार्लिंग्स’ देखने के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Darlings Trailer) देख सकते हैं।
बता दें कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वैसे इस ट्रेलर में आलिया बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, ऐसे मे उनके फैंस ट्रेलर को देख खासा उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।