‘दिल्ली क्राइम’, नेटफ्लिक्स की उन हिंदी वेब सीरीज में से एक है जिसे देश के साथ विदेश में भी सुर्खिया मिली है। साल 2019 में रिलीज हुए इसके पहले सीजन को दर्शकों के साथ समीक्षकों की भी सराहना मिली है। वहीं अब इसका दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है.. जी हां, बता दें कि दिल्ली क्राइम’ के रिलीज डेट के साथ इसका टीजर (Delhi Crime 2 Teaser) भी सामने आ चुका है।
गौरतलब है कि ‘दिल्ली क्राइम’ के पहले सीजन में निर्भया केस की खौफनाक कहानी को बेहद गंभीरता से दर्शाया गया था, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है। सीरीज में शेफाली शाह, डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आई थीं, जोकि इस सीजन में भी इसी किरदार में नजर आने वाली है। ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन के टीजर (Delhi Crime 2 Teaser) में दिखाया गया है कि एक तरफ जहां डीसीपी वर्तिका और उनकी टीम दिल्ली में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर परेशान है तो दूसरी तरफ अपराधिक घटनाए दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं।
बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीजन 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में शेफाली शाह के साथ रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मालूम हो कि शेफाली शाह की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज को साल 2020 में 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिल चुका है।