बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता भारतीय सिनेमा का वो राज है, जिसे पूरी दुनिया वाकिफ है। इसके किस्से कभी खबरों की दुनिया में सुर्खियां बने तो तो कभी फिल्म स्टार्स की आटो बायोग्राफी का हिस्सा। कुल मिलाकर बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन सिर्फ बी टाउन ही नहीं बल्कि आम दर्शकों के लिए दिलचस्प किस्सा बन चुका है। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच कनेक्शन का यही दिलचस्प किस्सा अब वेब सीरीज के रूप में पेश किया जा रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं जी5 की नई सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ की, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
एकता के सीरीज में दिखेगी 90 के दशक की झलक
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी के बैनर तले बनी सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ एक एक्शन ड्रामा शो है, जोकि 90 के दशक पर आधारित है। कहानी की बात करें तो ये बरेली के लड़के नवाब की कहानी है, जो मुंबई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर राज करना चाहता है। इसमें उसे काफी हद तक कामयाबी भी मिल जाती है.. अंडरवर्ल्ड के अकाओं की सरपरस्ती में वो गैंगेस्टर बन जाता है, पर खुद को वो हीरो ही कहलाना पसंद करता है। फिर उसका दिल आता है बॉलीवुड की हीरोइन लैला पर जिसके प्यार में उसे नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
एक्शन और डायलॉग से भरपूर है मैं हीरो बोल रहा हूं
इस सीरीज में टीवी के पापुलर एक्टर पार्थ समथान नवाब के लीड किरदार में तो तो वहीं लैला की भूमिका निभाई बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा ने। मंगलवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर में जबदस्त एक्शन और डायलॉगबाज़ी देखने को मिल रहा है, जिसे देख इतना तो साफ हो गया है कि इस सीरीज को 90 की मसाला फिल्मों सरीखा रोमांचक बनाने की कोशिश की गई है। खैर ये तो सीरीज की रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा कि वास्तव में ये कितना रोचक बन पड़ा है। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर देख सकते हैं।
बता दे कि ये शो 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगा, आप इसे ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ ज़ी 5 पर भी देख सकते हैं। देखा जाए तो इस सीरीज में अपनी रोमांटिक छवि के विपरित पार्थ बिलुकल अलग ही तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं इस सीरीज में पार्थ और पत्रेलखा के अलावा अर्शीन मेहता, अरसलान गोनी, मीनू साहू और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगें।