Sonyliv series Kathmandu Connection trailer out

Kathmandu Connection trailer: मुंबई ब्लास्ट की पड़ताल, नेपाल तक जा पहुंचे तार… देखिए सनसनीखेज ट्रेलर

ये मिक्स कल्चर और आर्ट का जमाना है, जहां कोई भी चीज ख़ालिस नहीं बची.. अब रियलिटी शो में जमकर ड्रामा परोसा जा रहा है तो रियलिस्टिक सिनेमा के नाम पर फिक्शन की भरमार लग चुकी है। फिक्शन, फैक्ट्स और फैंटेसी का कुछ ऐसा ही तानाबाना बुना गया है सोनी लिव की अपकमिंग वेब सीरीज ‘काठमांडू कनेक्शन’ में। सीरीज का ट्रेलर Kathmandu Connection trailer रिलीज हो चुका है, जो सस्पेंस और रोमांच से भरपूर लग रहा है।

Kathmandu connection trailer

तीन केस, एक कनेक्शन

गौरतलब है कि सोनी लिव के पापुलर सीरीज ‘अ सिंपल मर्डर’ और जी5 के शो ‘रंगबाज़’ का निर्देशन करने वाले सचिन पाठक ने सोनी लिव के लिए इस सीरीज का निर्माण किया है। सीरीज में ‘मिर्जापुर’ और ‘अ सिंपल मर्डर’ से सुर्खियां बटोरने वाले अमित सियाल मुख्य किरदार में हैं। कहानी की बात करें तो इसमें मुंबई ब्लास्ट से लेकर तीन केस की पड़ताल शामिल है जिसके तार नेपाल तक जा पहुंचते हैं।

Amit sial in Kathmandu Connection trailer

ट्रेलर की शुरूआत एक पुलिस अधिकारी की हत्या, एक होटल व्यवसायी के अपहरण और एक महिला पत्रकार को मिल रही धमकियों के खुलासे के साथ होती है। इन तीनों केस की पड़ताल में जो लीड मिलता है वो नेपाल में किसी संदिग्ध की तरफ इशारा करता है। वहीं सीरीज में अमित सियाल विवादों में घिरे इंस्पेक्टर समर्थ कौशिक के किरदार में हैं, जो उस लीड को फॉलो करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

क्या इंस्पेक्टर समर्थ कौशिक उस लीड के जरिए असली अपराधी तक पहुंच पाएंगे, तीनो केस का नेपाल से क्या कनेक्शन है.. इन सभी सवालों का जवाब तो सीरीज के रिलीज के साथ ही मिल पाएगा। फिलहाल आप इसका ट्रेलर Kathmandu Connection trailer यहां देख सकते हैं…

23 अप्रैल को होगी रिलीज

बता दें कि वेब सीरीज ‘काठमांडू कनेक्शन’ 23 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में अमित सियाल के साथ साउथ एक्ट्रेस अक्षा परदसनी, अनुराग अरोड़ा और गोपाल दत्त जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-
Ajeeb Daastaans trailer: अनसुलझे रिश्तों की ‘अजीब दास्तां’, करण जौहर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *