The viral fever यानी TVF अपने अलग कंटेंट की दम पर दर्शकों के दिलों में राज करता है। TVF के हर क्रिएशन में एक अलग तरीक़े से कहानियों को दर्शकों के सामने परोसा जाता है। यहीं वजह है कि साल 2019 दिसंबर में रिलीज हुई TVF की hostel daze 2 सीरीज यूथ को जमकर पसंद आई थी। अब इसी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए टीवीएफ हॉस्टल डेज की दूसरी किस्त ‘हॉस्टल डेज-2’ लेकर आया है, जोकि Amazon prime video पर रिलीज हो चुकी है। हॉस्टल डेज का ये दूसरा सीजन कैसा है ये हम आपको बताते हैं।
कैसी है ‘हॉस्टल डेज-2’ की कहानी
Tvf क्रीएशन में बनी वेब सिरीज़ hostel daze 1 एडल्ट कॉमडी ड्रामा वेब सीरीज़ थी। जो हॉस्टल लाइफ़ और रैग़िंग के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। जिसे दर्शकों ने खासकर यूथ ने खूब पसंद किया था। ‘हॉस्टल डेज-2’ की कहानी की बात करें, तो इसमें कुछ नयापन नहीं है। हॉस्टल लाइफ़ और रैगिंग से रिलेटेड जो कहानी दिखाई गई हैं, वो बेहद प्रडिक्टबल है, जिसे हर किसी ने देखा या सुना जरूर है। hostel daze 2 को देखने से कई बार 3idiots और छिछोरे जैसी फ़िल्में याद आती हैं। इसी स्टोरी लाइन के इर्द गिर्द कहानी बुनी गई है।
दरअसल, hostel daze 2 में सीज़न-1 के फ्रेशर्स अब सीनियर्स बन चुके हैं। अब उनकी बारी है जूनियर्स की रैगिंग लेने की… उनकी टांग खींचने की, जो इसबार सभी करते दिखे हैं। जो दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। हास्टर डेज-2 में कई मजेदार ट्वीस्ट एंड टर्न हैं. वहीं कुछ डायलॉग तो लाजवाब हैं, जो याद रह जाते हैं। वेबसीरीज को D.I.S.C.O, Love Square, Gandagi और Ghar Wapsi जैसे चार एपिसोड में बांटा गया है। हॉस्टल डेज़ का आख़िरी एपिसोड GHAR WAPSI इमोशन से भरपूर है जो दर्शकों पूरा कनेक्ट करता है।
अच्छी कहानी को मिला कलाकारों का बेहतर साथ
हॉस्टल डेज को आमिर मुस्सन्ना और संग्राम नायकसतम ने निर्देशित किया है। कॉमेडी, प्यार और इमोशन से भरपूर हॉस्टल डेज-2 को हरीश, सौरव खन्ना और सुप्रीत कुंदर ने बहुत बारीक़ी लिखा है । हॉस्टल स्टूडेंट्स के जीवन को सीरीज की शक्ल देने में उनकी मेहनत दिखती है। वहीं इस कहानी को और भी सफल बनाया है आदर्श गौरव, अहसास चना, आयुषि गुप्ता, लव विस्पूते, निखिल विजय और शुभम गौर जैसे कलाकारों ने जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग से सब का दिल जीत लिया है।
क्यों देखना चाहिए ‘हॉस्टल डेज-2’
कॉलेज की मस्ती हॉस्टल में बिताए अच्छे दिन को दोबारा याद करने के लिए। कॉलेज लाइफ में लौटना चाहते हैं, तो इस सीरीज से बेहतर कुछ नहीं।
क्या हैं ‘हॉस्टल डेज-2’ की ख़ामियां
इस सीरीज़ में गालियों का प्रयोग काफी है, ऐसे में इस सीरीज़ को बच्चे और फ़ैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं।
हॉस्टल डेज के इस रिव्यू को हमारे लिए लिखा है इंटर्न अदनान फैज़ल ने, जो सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।