आजकल विदेशी सीरीज के इंडियन वर्जन काफी देखने को मिल रहे हैं, इस कड़ी में अब अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है पापुलर सीरीज ‘मॉडर्न लव’ का देशी रूपांतरण ‘मॉडर्न लव मुंबई’। बता दें कि इस सीरीज का ट्रेलर (Modern Love Mumbai Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि काफी रोचक है।
गौरतलब है कि अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए इस एंथालॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने किया है जिसमें उम्र, लिंग जैसे सामाजिक बंधनों से मुक्त 6 अनोखी कहानियां रात रानी, बाई, मुंबई ड्रैगन, माई ब्यूटीफुल रिंकल्स, आई लव थाने और कटिंग चाय शामिल हैं। ये सभी कहानियां मुंबई शहर की पृष्ठभूमि में रची गई हैं। सीरीज के ट्रेलर (Modern Love Mumbai Trailer) में इन सभी कहानियों और इनके किरदारों की झलक मिलती है।
कटिंग चाय-
नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित इस कहानी में चित्रांगदा सिंह और अरशद वारसी मुख्य कलाकार के रूप में नजर आने वाले हैं।
रात रानी-
इस कहानी को डायरेक्ट किया है शोनाली बोस ने जिसमें फातिमा सना शेख, भूपेंद्र जादावत और दिलीप प्रभावलकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
बाई-
हंसल मेहता के निर्देशन में फिल्माई गई इस कहानी में तनुजा, प्रतीक गांधी और रणवीर बरार नजर आएंगे।
मुंबई ड्रैगन-
इस कहानी का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, वामिका गब्बी, यह येओ यान और मेयांग चांग जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
माई ब्यूटीफुल रिंकल्स-
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में फिल्माई गई इस कहानी में सारिका, दानेश रिज़वी, अहसास चन्ना और तन्वी आजमी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
आई लव थाने-
इस कहानी का निर्देशन ध्रुव सहगल ने किया है, जिसमें मसाबा गुप्ता, ऋत्विक भौमिक, प्रतीक बब्बर, आधार मलिक और डॉली सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे।
बता दें कि ये एंथालॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ 13 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम होगी।