Chacha Vidhayak Hain Humare 2

Chacha Vidhayak Hain Humare 2: अमेजन प्राइम पर फिर धमाल करने आ गए ज़ाकिर खान

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ फिल्म और टीवी कलाकारों को संजीवनी देने का काम किया है, बल्कि स्टैंड अप कॉमेडियन के लिए ये भी बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। वीर दास से लेकर सलोनी गौर और जाकिर खान जैसे स्टैंड अप कॉमेडियन का अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपना शो और सीरीज सामने आ चुका है। खासकर कॉमेडियन ज़ाकिर खान की साल 2018 में आई कॉमेडी सीरीज़ ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ बेहद सराही गई थी। ऐसे में इसके दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इसके दूसरे सीजन Chacha Vidhayak Hain Humare 2 की रिलीज डेट के साथ ही फैंस की इस बेसब्री को थोड़ी राहत मिल गई है।

26 मार्च को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

जी हां, आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे 2 के प्रीमियर का ऐलान कर दिया गया है। ज़ाकिर खान द्वारा लिखा गया ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 26 मार्च 2021 को रिलीज़ किया जाएगा। दरअसल, इस सीरीज के साथ इसकी रिलीजिंग की अनाउंसमेंट की गई है। अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है..’रॉनी भैया दूसरे सीजन के लिए वापस आ रहे हैं, इस बार वह डबल धमाल, डबल हंसी और मस्ती के साथ वापस लौट रहे हैं’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

रॉनी पाठक की कहानी है मजेदार

बात करें ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की कहानी की तो ये इंदौर के एक लड़के रोहित पाठक (जाकिर खान) की कहानी है, जो असल में तो बेरोजगार है पर दुनिया के सामने उसने अपनी स्थानीय विधायक के भतीजे के रूप में रसूख बना रखी है। इस झूठ के साथ वो कई उल्टे सीधे कारनामें करता है और कई विषम स्थितियों में भी फंसता है, जिससे कहानी में रोमांच आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

पहले सीजन की अंत रॉनी का सच सामने आने के साथ हुआ है, पर इस बार भी रॉनी अपने कारनामों से बाज नहीं आया है, बल्कि इस बार वो राजनीति के गलियारे में बड़ा दाव खेलने जा रहा है। ऐसे में ये सीजन भी मजेदार होने वाला है। इस सीजन को लेकर ज़ाकिर खान भी अलग तरीके से इसका प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में ज़ाकिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रॉनी पाठक के समर्थन में फैंस से स्लोगन की मांग करते नजर आए थें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

गौरतलब है कि शशांत शाह द्वारा निर्देशित और ओनली मच लाउडर (ओएमएल) एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो के दूसरे सीजन Chacha Vidhayak Hain Humare 2 में ज़ाकिर खान के साथ सनी हिंदुजा, जाकिर ख़ान, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अभिमन्यु सिंह, वीनस सिंह, ओनिमा कश्यप और अलका अमीन जैसे कलाकार नज़र आएंगें।

ये भी पढ़ें-
नेटफिलिक्स पर आ रही है करण जौहर की अजीब दास्तां, देखें दिलचस्प टीजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *