बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), एक अरसे बाद फिल्म Dybbuk के जरिए हॉरर जॉनर में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर (Dybbuk trailer) सामने आ चुका है, जोकि काफी डरावना और रोमांचक दिख रहा है।
गौरतलब है कि ‘डिब्बुक’(Dybbuk) सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘एज्रा’ (2017) की ऑफिशियल रीमेक है, जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसका निर्देशन जय कृष्णन ने किया है, जिन्होंने मूल संस्करण का भी निर्देशन किया था। फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और मानव कौल (Manav Kaul) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें ये एक न्यूली मैरिड कपल (माही और सैम) की कहानी है, जो वेकेशन स्पॉट जैसी बेहद खूबसूरत सी जगह में एक शानदार घर में रहते हैं। ऐसे में माही अपने घर को सजाने के लिए एक एंटीक यहूदी बॉक्स लाती हैं। जिसके बाद से दोनो को असामान्य अनुभव होने लगते हैं तो उन्हें इस बात का आभास हो जाता है कि उस बॉक्स में किसी साए का प्रभाव है। ऐसे में वो दोनो किस तरह से उस बॉक्स से मुक्ति पाते हैं, फिल्म इसी बारे में हैं। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर (Dybbuk trailer)…
बात करें फिल्म के कलाकारों की तो निकिता दत्ता इससे पहले शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें दर्शको की काफी सराहना मिली थी। वहीं इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे हाल ही में थिएटर्स के साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘डिब्बुक’ (Dybbuk) क्या कमाल करती है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर वो अपने पसंदीदा हॉरर जॉनर में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘डिब्बुक’ इसी महीने 29 अकटूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।