Pulwama Key No. 1026

Pulwama Key No. 1026: पुलवामा हमले का सच दिखाएगी सोनी लिव की ये वेब सीरीज

‘स्कैम 1992’ जैसी सुपरहिट सीरीज बनाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV अब पुलवामा हमले पर आधारित सीरीज (Pulwama Key No. 1026) लेकर आ रहा है, जोकि मशहूर पत्रकार राहुल पंडिता की किताब ‘द लवर बॉय ऑफ बहावलपुर’ से प्रेरित है।

दरअसल, आजकल फिल्मों और सीरीज के लिए काल्पनिक कहानियां नहीं गढ़ी जा रही है, बल्कि समकालीन घटनाओं को ही आधार बनाकर कंटेट पेश किया जा रहा है, जोकि दर्शकों को भी भा रहे हैं। इस कड़ी में अब सोनी लिव, साल 2019 में कश्मीर में हुए पुलवामा हमलों पर आधारित वेब सीरीज लेकर आ रहा है। हाल ही मे सोनी लिव ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज (Pulwama Key No. 1026) की औपचारिक घोषणा की है।

बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड फिल्ममेकर ओनीर कर रहे हैं, जो सॉरी भाई, आई एम, चौरंगा और शब जैसी फिल्में बना चुकें हैं। इस सीरीज के बार में ओनीर सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि ‘यह बहुत ज़रूरी कहानी है, जिसके लिए मै काफ़ी उत्साहित हूं और इस वेब सीरीज से जुड़कर बेहद गर्व महसूस कर रहा हैं… दरअसल, यह एक ऐसी सीरीज़ है जिसके बारे में हम सभी गहराई से सोचते हैं।

वहीं सीरीज (Pulwama Key No. 1026) के बारे में पत्रकार राहुल पंडिता का कहना है कि ‘यह सीरीज उनके बारे में है, जिन्होनें इस हमले में जान गवाईं और साथ ही जिन्होंने हमले की जांच की.. एक पत्रकार के तौर पर संघर्ष वाले इलाके से रिपोर्टिंग करते वक्त मेरा प्रयास हमेशा ऐसे लोगों की कहानियों की तह तक पुहंचना होता है, वरना वो महज आंकड़ों में बदलकर दफ्न हो जाते हैं, पुलवामा में मारे गए सैनिकों के नाम थे, उनका जीवन था, उनके सपने थे और भविष्य की उम्मीदें थीं… यह सीरीज उसी बारे में है।

बात करें पुलवामा हमले की तो 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहनों पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें तकरीबन 45 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि तभी इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *