एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा की लड़ाई छिड़ रखी है तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में साउथ के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पहली बार फिल्म ‘गॉडफादर’ में साथ नजर आए हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना रहा है, वहीं सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये ओटीटी पर (Godfather on OTT) धमाल करने के लिए तैयार है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘गॉडफादर’
गौरतलब है कि साउथ की फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान खान सिर्फ कैमियो रोल में हैं, पर पहली बार सलमान के साथ चिरंजीवी को स्क्रीन पर देख फैंस खासा उत्साहित हैं। मालूम हो कि फिल्म ‘गॉडफादर’ बीते महीने 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके बाद अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि सलमान खान और चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ इस महीने 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसके ओटीटी रिलीज (Godfather on OTT) की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोहन राजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने करीब 57 करोड़ में खरीदें हैं। बताया जा रहा है कि इस डील में हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं के राइट्स शामिल हैं।
सलमान खान ने फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस
वहीं बात करें फिल्म ‘गॉडफादर’ की तो ये मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ की तेलुगू रीमेक है। बता दें कि मूल मलयालम फिल्म में लीड रोल मोहनलाल ने निभाया था। वहीं फिल्म ‘गॉडफादर’ में चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ नयनतारा और पुरी जगन्नाथ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें से चिरंजीवी की फीस ही 50 करोड़ रूपए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्म में कैमियों के लिए कोई फीस नहीं ली है।