हिना खान की फिल्म ‘लाइन्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें हिना के साथ टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) और सीनियर बॉलीवुड एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इससे पहले फिल्म ‘लाइन्स’ का ट्रेलर सामने आया है, जिससे काफी हद तक फिल्म की कहानी और किरदारों से पर्दा उठ चुका है।
सरहद पार इश्क की कहानी लेकर आई है फिल्म ‘लाइन्स’
दरअसल, हिना खान की फिल्म ‘लाइन्स’ सरहद पार ड्रामा है, जिसमें दिखाया गया है कि भारत पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों का दोनों मुल्कों की आवाम पर क्या असर पड़ता है। गौरतलब है कि फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर जहां साल 2019 में कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था, वहीं न्यूयॉर्क सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। बता दें कि इस अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लाइन्स’ (Lines) को हिना ने को-प्रोड्यूस भी किया है।
हाल ही में हिना ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस से फिल्म और अपने किरदार की जानकारी शेयर की थी। फिल्म ‘लाइन्स’ में हिना, नाज़िया नाम की कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी 1999 में कारगिल वॉर के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नाज़िया अपनी दादी (फ़रीदा जलाल) को सरहद पार बसी उनकी बहन से मिलाने की कोशिश करती है, जिसके बाद उसे भी सरहद पार के सख्स से प्यार हो जाता है। लेकिन इसी बीच दोनों मुल्कों के बीच कारगिल की जंग छिड़ती है, जिसके चलते सरहद पार इस इश्क का मुकम्मल होना मुश्किल हो जाता है।
वूट सलेक्ट फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होगी फिल्म ‘लाइन्स’
बता दें कि 24 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट पर Voot select film fest का आयोजन हो रहा है, जिसमें पूरे सप्ताह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित दर्जनों फिल्में स्ट्रीम की जाएंगी। इस फेस्टिवल के अंर्तगत ही हिना खान की अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लाइन्स’ (Lines) भी 29 जुलाई को रिलीज होगी।