विद्या बालन की ‘नटखट’

विद्या बालन की ‘नटखट’ ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

फिल्म शेरनी के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। जी हां, बता दें कि विद्या बालन की चर्चित फिल्म ‘नटखट’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। चलिए आपको डेट के साथ फिल्म की रिलीज की पूरी डिटेल जरा विस्तार में बताते हैं।

विद्या बालन ने किया है फिल्म ‘नटखट’ का निर्माण

दरअसल, विद्या बालन अभिनीत ‘नटखट’ एक शार्ट फिल्म है, जिसका निर्माण खुद विद्या ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर किया है। इस तरह से इस फिल्म के जरिए बतौर प्रोड्यूसर विद्या ने अपना डेब्यू किया है। बता दें कि फिल्म ‘नटखट’ कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सम्मानित हो चुकी है, यहां तक कि ये फिल्म ऑस्कर-2021 की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में भी शामिल हो चुकी है। वहीं अब ये शॉर्ट फिल्म भारत में डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है।

वूट सलेक्ट पर रिलीज होगी विद्या बालन की ‘नटखट’

बता दें कि फिल्म ‘नटखट’ 24 जुलाई को वूट सलेक्ट पर रिलीज होने जा रही है। ‘नटखट’ के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट खुद विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया पर की है। विद्या बालन के फिल्म ‘नटखट’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप 24 जुलाई को क्या कर रहे हैं? अपने कैलेंडर चिह्नित करें क्योंकि हम आपके लिए #Natkhat विशेष रूप से @vootselect . पर ला रहे हैं’।

मां-बेटे के रिश्ते के ताने-बाने पर आधारित है ‘नटखट’

फिल्म ‘नटखट’ की कहानी की बात करें तो 33 मिनट की ये फिल्म मां-बेटे के रिश्ते के ताने-बाने पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन ने घरेलू महिला का किरदार निभाया है, जो ये महसूस करती है कि उसका स्कूल जाने वाला बेटा सोनू (सानिका पटेल) भी घर के मर्दों की तरह महिलाओं को हीन भावना से देखता है। ऐसे में किस तरह से एक मां अपने बेटे को महिलाओं के बारे सही राय बनाने की सीख देती है, फिल्म इसी के बारे में है।

गौरतलब है कि 24 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट पर Voot select film fest का आयोजन हो रहा है, जिसके अंर्तगत पूरे सप्ताह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित दर्जनों फिल्में स्ट्रीम की जाएंगी। वहां इस वूट सेलेक्ट फिल्म फेस्ट का आगाज ‘नटखट’ से होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 
Tandoor Trailer: रश्मि देसाई की सीरीज ‘तंदूर’ का ट्रेलर रिलीज, 26 साल पहले हुए कांड की यादें हुई ताजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *