रियलिस्टिक सिनेमा के इस दौर में बायोपिक का चलन सा चल पड़ा है… जहां फिल्मी सितारों से लेकर मशहूर खिलाड़ियों और नामी राजनेताओं की निजी जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर खूब पेश की जा रही है। इस कड़ी में एक तरफ जहां कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर इन दिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अपकमिंग वेब सीरीज महारानी में एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का टीजर Maharani Teaser रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
हुमा निभा रही हैं महिला मुख्यमंत्री का किरदार
दरअसल, फिल्मकार सुभाष कपूर की बेब सीरीज ‘महारानी’ काफी समय से चर्चाओं में है। हाल ही में इसे लेकर खबर आई थी कि इस सीरीज में हुमा कुरैशी किसी दूसरी महिला राजनीतिक के किरदार को नहीं बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जैसी चर्चित शख्सियत को पर्दे पर पेश करने जा रही हैं। वहीं इसके टीजर Maharani Teaser से भी इस बात की पुष्टि होती दिख रही है कि इसमें हुमा, रानी भारती के किरदार में बिहार की सियासत में महिला प्रमुख की भूमिका में हैं।
टीजर की शुरूआत में हुमा का किरदार रानी भारती, एक आम घरेलु महिला के रूप में रसोई की जिम्मेदारियां सम्भालती नजर आती है। रानी के पति बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जिनके अचानक दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल उठने लगते हैं। ऐसे में पति के द्वारा रानी का नाम प्रस्तावित किया जाता है। इस तरह से रानी की किस्मत रातों-रात पलटती है और अब उसके हाथों में रसोई के बजाए सीधे बिहार की सियासत की बागडोर आ जाती है। यहां देखिए महारानी की टीजर Maharani Teaser…
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित है सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग सीरीज महारानी में हुमा का किरदार राबड़ी देवी से प्रेरित होगा, जिसमें राबड़ी देवी के राजनीतिक करियर से लेकर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इस सीरीज में एक ऐसी महिला के जीवन को पेश किया जाना है, जिसके राजनीतिक करियर की उम्मीद कभी न के बराबर थी, पर समय आने पर उसने खुद को राजनीतिक परिवेश इस तरह ढाला कि वो उसकी कहानी भारतीय राजनीति के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।
गौरतलब है राबड़ी देवी 1997 में बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। दरअसल, उस वक्त चारा घोटाला मामले में संलिप्तता सिद्ध होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू को पद से इस्तीफा देना पड़ा। ऐसे में उन्होंने बिहार की सत्ता को अपने अधीन रखने के लिए अपनी पत्नी राबड़ी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था। हालांकि तभी राबड़ी की इस नियुक्ति के खिलाफ विभिन्न दलों और राजनीतिक विशेषज्ञों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और मीडिया में भी ये मामला खूब उछला था।
सुभाष कपूर कर रहे हैं महारानी की निर्माण
वैसे बात करें महारानी वेब सीरीज कि तो बता दें कि इसका निर्माण सुभाष कपूर कर रहे हैं, जो ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है करण शर्मा ने, जिन्हें 2013 में शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक होली’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। वहीं इस सीरीज में तुम्बाड फेम सोहम शाह ने राबड़ी देवी के पति लालू यादव का किरदार निभाया है। वैसे हुमा और सोहम शाह के अलावा इस सीरीज में अमित सियाल और विनीत कुमार सिंह भी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Maharani teaser shows that huma is the best actress for this role. Excellent review.