Netflix इंडिया में प्रसारित होने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है, जो भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक कंटेंट परोस रहा है। इस कड़ी में अब नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होने जा रही है फिल्म ‘कला’, जिससे इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपना डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर (Qala Trailer) रिलीज हो चुका है और ये उम्मीद के मुताबिक काफी रोचक दिख रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘कला’ को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया है, जिससे इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘बुलबुल’ डायरेक्टर अनविता ने किया है। वहीं इस फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
दरअसल, ये एक सुपरनेचुरल फिल्म है, जिसमें तृप्ति डिमरी 40 के दशक के गायिका की भूमिका में हैं। फिल्म में उस दौर के सिनेमा-संगीत जगत की राजनीति को दर्शाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही एक गायिका के रूप में एक महिला की सामाजिक हैसियत और उसके कला की स्वीकृति पर बात की गई हैं। फिल्म में बाबिल का किरदार रहस्यमयी है, जिससे अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है। जाहिर है फिल्म के रिलीज के बाद ही बाबिल के किरदार से लोग रूबरू हो पाएंगे। वैसे फिल्म के ट्रेलर में इसकी कहानी की काफी कुछ झलक मिलती है। यहां देखिए फिल्म ‘कला’ का ट्रेलर (Qala Trailer)…
देखा जाए तो फिल्म ‘कला’ पर पूरे देश के सिने प्रेमियों की नजरे टिकी हैं, क्योंकि इससे उनके चेहते अभिनेता इरफान खान के बेटे कि लॉन्चिंग जो रही है। बता दें कि फिल्म अगले महीने 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।