कोरोनाकाल में ओटीटी की बदौलत फिल्मों की रिलीज और मनोरंजन का सिलसिला जारी रहा है, खासकर जुलाई के महीने में तो ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज की भरमार सी लगने वाली हैं। जी हां, बता दें कि जुलाई में हसीन दिलरुबा, 14 फेरे, तूफान, कॉलर बम और हंगमा 2 जैसी चर्चित फिल्में जहां रिलीज होने वाली हैं तो वहीं समांतर 2 और ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ जैसी सीरीज भी दस्तक देने वाली हैं। चलिए आपको जुलाई में ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन सभी फिल्मों और सीरीज (July OTT releases) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
समांतर 2 (Samantar 2)
जुलाई की ओटीटी रिलीज (July OTT releases) की शुरूआत एमएक्स प्लेयर पर मराठी वेब सीरीज समांतर के दूसरे सीजन समांतर 2 के साथ हो रही है, जोकि पहली जुलाई को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि भूत-भविष्य के रहस्य और रोमांच के साथ बीते साल रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज ‘समांतर’ ने दर्शकों को खूब लुभाया था, जिसमें मराठी अभिनेता स्वप्निल जोशी के साथ नितीश भारद्वाज की जोड़ी काफी सराही गई थी।
हसीन दिलरुबा (Haseen dillruba)
2 जुलाई को तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बात करें ‘हसीन दिलरुबा’ की तो’ आनंद एल राय के बैनर ‘कलर येलो प्रोडक्शंस’ के तले बन रही इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। असल में ये एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा है, जिसमें तापसी रानी कश्यप नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं। रानी पर अपने ही पति की हत्या का आरोप है। इस फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
कॉलर बम (Collar bomb)
जिमी शेरगिल की फिल्म ‘कॉलर बम’ 9 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी। निखिल नायर द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्माण यूडली फिल्म्स और 3 अर्थ एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसमें जिमी शेरगिल के साथ आशा नेगी, राजश्री देशपांडे, स्पर्श श्रीवास्तव, नमन जैन, अजीत सिंह, अंबरीश देशपांडे जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में जिमी शेरगिल मनोज हेसी नाम के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपने शहर के सैकड़ों लोगों की जिंदगियों को बम हमले से बचाने की कोशिश में लगा है।
स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक (State of siege: temple attack)
अक्षरधाम हमले पर बनी सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ भी 9 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी। गौरतलब है कि ये उसी ड्रीम टीम कॉन्टिलो पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जो इससे पहले मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों पर ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ बना चुके हैं। वहीं ख़ास बात ये भी है कि इस सीरीज से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना अपना डिजिटल एंटरटेनमेंट डेब्यू करने जा रहा हैं।
‘तूफान’ (Toofaan)
फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर अगले महीने 16 जुलाई को रिलीज होगी। वैसे इससे पहले ये फिल्म पर 21 मई को रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना पैनडेमिक को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म तूफान की कहानी की बात करें तो ये एक गुंडे( अज्जू भाई) के राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज( अजीज अली बॉक्सर) बनने के सफ़र को बयां करती है।
फील्स लाइक इश्क़ (Feels like ishq)
जुलाई की ओटीटी रिलीज की इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ भी शामिल है। दरअसल, ये एक साथ 6 लव स्टोरिज की एक कलेक्शन है, जिसमें राधिका मदान, अमोल पाराशर, काजोल चुग, मिहिर आहूजा, सिमरन जेहानी, रोहित सराफ, सबा आज़ाद, संजीता भट्टाचार्य, ज़ैन खान, नीरज माधव, तान्या मानिकतला, और स्कंद ठाकुर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। कहानियों की बात करें तो इस सीरीज की हर कॉलेज लाइफ रोमांस की यादे ताजा करती हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ 23 जुलाई को रिलीज होगी।
हंगामा 2 (Hungama 2)
वहीं 23 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रियदर्शन की बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 रिलीज हो रही है, जिसमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफ़री, प्रणिता सुभाष, राजपाल यादव, आशुतोष राणा, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर 1 जुलाई को जारी होने वाला है। वैसे 2003 में आई फिल्म हंगामा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘हंगामा 2’ दर्शकों को लुभाने में कितना सफल साबित होती है।
14 फेरे (14 Phere)
विक्रांत मेसी और कृति खरबंदा की चर्चित फिल्म ‘14 फेरे’ भी जुलाई में ओटीटी रिलीज होने जा रही है, हालांकि इसकी फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि 14 फेरे एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसे मनोज कलवानी ने लिखा है और देवांशु सिंह ने इसका निर्देशन किया है। कहानी की बात करें तो फिल्म ‘14 फेरे’ की कहानी शादी और प्यार को केंद्र में रख कर गढ़ी गई है।
तो ये है जुलाई की ओटीटी रिलीज (July OTT releases) की पूरी लिस्ट, जिसमें एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज शामिल हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करें ताकी उन तक भी ओटीटी रिलीज की जानकारी पहुंचें। साथ ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज से संबधित जानकारी के लिए हमारी साइट वेबहंगामा को फॉलो जरूर करें।
फिल्म जगत से संबंधित बेहतरीन जानकारी दी है आपने। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ आपको आदरणीय आपको।