मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड के उन फिल्ममेकर्स में से एक हैं जो खास तरह की फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। ‘चांदनी बार’ से लेकर ‘पेज 3’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों के जरिए इन्होनें समाज को आईना दिखाया है, वहीं एक बार फिर मधुर भंडारकर देश और समाज की सच्ची तस्वीर पेश करने जा रहे हैं। जी हां, बता दें कि अबकि मधुर भंडारकर लॉकडाउन पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर (India Lockdown trailer) सामने आ चुका है।
गौरतलब है कि साल 2020 में देश ने कोरोना जैसी महामारी के दंश के साथ लॉकडाउन की बंदिश को भी झेला था। एक तरफ जहां लोग कोरोना के चलते जान गंवा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते लोग शहरों से गांव की तरफ पलायनको मजबूर हुए थे। ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों और जगहों से लॉकडाउन की कई मार्मिक तस्वीरें और दृश्य देखने को मिले थे। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अब लॉकडाउन की इसी यादों को फिर से ताजा करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है India Lockdown और ये अगले महीने 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।
बात करें फिल्म के ट्रेलर के तो इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से साल 2020 के मार्च के आखिरी दिनों में देश में पहला लॉकडाउन लगने से लोग परेशान हो गए थे। हर वर्ग के लोगों की अगली परेशानी थी, जैसे हाई क्लास के लिए जहां लॉकडाउन में घर में समय बिताना बोरिंग हो रहा था तो दूसरी तरफ गरीब और मध्यम वर्ग रोजी-रोटी के परेशान हो रहा था। वहीं अचानक से यातायात के सभी साधन बंद होने के कारण लोगों को अपने घर जाने में भी किन तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इन सभी बातों को फिल्म में दिखाया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर के रूप में सामने आई है। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर (India Lockdown trailer)…
मालूम हो कि इस फिल्म का निर्माण मधुर भंडारकर के साथ मिलकर कर डॉ. जयंतीलाल गड़ा के स्टूडियो पेन स्टूडियो ने किया है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, आहाना कुमरा, साईं तम्हंकर और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।