बड़े पर्दे पर राज करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सुपरस्टार बनकर छाए हुए हैं। खासकर अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ से उन्हें को काफी लोकप्रियता मिली है। ऐसे में ओटीटी दर्शकों के बीच मनोज बाजपेयी की फिल्मों की मांग भी बढ़ी है और अब मनोज बाजपेयी की एक बेहद चर्चित फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है.. नाम है ‘गली गुलियां’ (Manoj bajpayee movie Gali guleiyan)।
दरअसल, ये फिल्म साल 2017 में बनी थी और जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इस पर किसी का खास ध्यान नहीं गया। हालांकि फिल्म ने दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में काफी तारीफ बटोरीं और अब ये फिल्म ‘गली गुलियां’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई। फिल्म के ओटीटी रिलीज (Gali guleiyan on OTT) की जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने फिल्म का एक टीजर वीडियो शेयर कर दिया है। इस वीडियो में मनोज बाजपेयी की किरदार दिल्ली की तंग गलियों में भटकता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। मनोज बाजपेयी का कहना है कि ‘इस फिल्म की भूमिका की तैयारी के दौरान मैं अपनी मानसिक स्थिरता खोने के कगार पर था, इतना कि मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी.. ‘गली गुलियां’, अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत भूमिकाओं में से एक, इस फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स के माध्यम से दुनिया की यात्रा की है और कई पुरस्कार जीते हैं.. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए कितना रोमांचित और उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म पसंद आएगी’।
बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां (Manoj bajpayee movie Gali guleiyan) में नीरज काबी, शहाना गोस्वामी और रणवीर शोरे जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है। ऐसे में ये फिल्म आर्ट सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।