मनोज बाजपेयी, ओटीटी की दुनिया के सुपरस्टार हैं, जो एक के बाद एक जबरदस्त फिल्मों और सीरीज के जरिए ओटीटी पर अपना दमदार उपस्थिति बनाए हुए हैं। जी हां, बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में धमाल करने के बाद जी5 पर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘Dial 100’ अगले महीने अगस्त में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर (Dial 100 Trailer) सामने आया है, जोकि काफी रोमांचक है।
एक रात की कहानी है ‘Dial 100’
बता दें कि सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘डायल 100’ का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाली हैं। कहानी की बात करें तो ‘डायल 100’ एक रात में होने वाली उन अप्रत्याशित घटनाओं पर आधारित है, जब एक फोन कॉल कई लोगों की लाइफ में उथल-पुथल मचा देती है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने निखिल सूद नाम के पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।
फिल्म ‘Dial 100’ के ट्रेलर (Dial 100 Trailer) की बात करें तो इसकी शुरूआत एक रात पुलिस कंट्रेल में रूम में आई एक कॉल से होती है। ये कॉल एक महिला (नीना गुप्ता) की होती है, जो खासतौर पर पुलिस अधिकारी निखिल सूद (मनोज बाजपेयी) से बात करना चाहती है। आगे पता चलता है कि ये महिला अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहती है, जिसके लिए वो निखिल की पत्नी (साक्षी तंवर) और उसके बेटे को अपना शिकार बनाती है। ऐसे में निखिल अपने परिवार को बचा पाता है कि नहीं और आखिर निखिल की उस महिला से क्या दुश्मनी है, फिल्म इसी सस्पेंस पर आधारित है। यहां देखिए फिल्म ‘डायल 100’ का ट्रेलर (Dial 100 Trailer) …
गौरतलब है कि इससे पहले मनोज बाजपेयी जी5 पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस’ में इनवेस्टिगेटिव अधिकारी के किरदार में नजर आ चुका है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा कर खासा सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसे में मनोज बाजपेयी की Dial 100 से भी फैंस की काफी उम्मीदें बंध चुकी हैं। बता दें कि ये फिल्म अगले महीने 6 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।