फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता (neena gupta) आजकल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियो में बनी हुई हैं। दरअसल, जैसे-जैसे उनकी किताब ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ से उनके अतीत के पन्ने दुनिया के सामने खुल रहे हैं, वैसे-वैसे कई सारी रोचक किस्से सामने आ रहे हैं। वैसे देखा जाए तो नीना गुप्ता की निजी जिंदगी जितनी बेबाक रही है, उनकी फिल्मों में भी वहीं बिंदासपन देखने को मिला है। या कह लें कि उनकी फिल्में सामाजिक बंधनों से मुक्ती का उल्लास देती हैं। इस आर्टिकल में हम नीना गुप्ता (neena gupta) की कुछ ऐसी ही फिल्मों की बात कर रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
जीने भी दो यारों (Jaane Bhi Do Yaaron)
1983 में आई फिल्म ‘जीने भी दो यारों’ में नीना गुप्ता ने प्रिया का छोटा पर अहम किरदार निभाया था। गौरतलब है कि ये ये 80 के दशक की बेहद चर्चित ब्लैक कॉमेडी फिल्म रही है, जिसके जरिए कुंदन शाह ने निर्देशन अपना कदम रखा था। इस फिल्म में नीना गुप्ता (neena gupta) के साथ नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, सतीश शाह, सतीश कौशिक और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बता दें कि ये फिल्म यूट्यूब के साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है, जहां आप इसे कभी भी देख सकते हैं।
नीना गुप्ता की फिल्म ‘मंडी’ (Mandi)
1983 में आई फिल्म मंडी में भी नीना गुप्ता नजर आई थी, जोकि राजनीति और देह व्यापार पर कटाक्ष साबित हुई थी। लेखक गुलाम अब्बास की उर्दू क्लासिक आनंदी पर आधारित, श्याम बेनेगल निर्देशित इस फिल्म के नाम सबसे अधिक 12 फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का रिकार्ड दर्ज है। इस फिल्म में नीना गुप्ता के साथ स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, ओम पुरी और कुलभूषण खरबंदा नजर आए थें। बता दें कि ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
वो छोकरी (Woh Chokri)
सुभंकर घोष द्वारा निर्देशित 1994 में आई फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। कहानी की बात करें तो ये सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक विधवा गीता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटी (पल्लवी जोशी) को लेकर पड़ोसी ललित रामजी (परेश रावल) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। पर एक दिन ललित के चले जाने के बाद उनका जीवन नरक बन जाता है। ये फिल्म आप अमेज़न प्राइम के साथ Epic On और Mubi जैसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
सूरज का सातवाँ घोड़ा (Suraj ka Satvan Ghoda)
धर्मवीर भारती के प्रसिद्ध उपन्यास सूरज का सातवाँ घोड़ा पर आधारित ये फिल्म 1993 में आई थी, जिसमें एक साथ कहानियां शामिल है। दरअसल, फिल्म माणिक मुल्ला, नाम का एक कहानीकार तीन महिलाओं के बारे में बताता है, जिससे वो अपने जीवन के विभिन्न चरणों में मिला था, ये तीनों महिलाएं तीन अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि का प्रतिनिधित्व करती हैं और माणिक के व्यक्तित्व को प्रभावित करती हैं। इस फिल्म नीना गुप्ता (neena gupta) के साथ रजित कपूर, अमरीश पुरी, पल्लवी जोशी और राजेश्वरी सचदेव नजर आए थे। बता दें ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Epic On पर मौजूद है।
मुल्क (Mulk)
2018 में आई फिल्म ‘मुल्क’ भारत में मुसलमानों के प्रति पूर्वाग्रह को उजागर करती है, फिल्म में एक मुस्लिम परिवार के लड़के का आतंकवादी घोषित होने के बाद उस परिवार के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू के साथ नीना गुप्ता अहम किरदार में नजर आई थीं। ये फिल्म जी5 पर मौजूद है, जहां आप इसे कभी ऑनलाइन देख सकते हैं।
नीना गुप्ता की फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhai ho)
साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ वो फिल्म है, जिसने नीना गुप्ता के करियर को दोबारा से रफ्तार दी। फिल्म की अलग सी कहानी और नीना गजराज राव, सुरेखा सीकरी के साथ नीना गुप्ता की दमदार अदाकारी ने इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही समीक्षको की भी खूब तारीफें दिलाई हैं। कहानी की बात करें तो ये एक अधेड़ उम्र की महिला के बनने की कहानी है, जिसके परिवार को सामाजिक निंदा का सामना करना पड़ता है। बता दें कि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
नीना गुप्ता की फिल्म ‘द लास्ट कलर’ (The Last Color)
2019 में आई ये फिल्म बनारस की विधवाओं के जीवन को खालीपन को उजागर करती है। ये फिल्म में रंगों के माध्यम से विधवाओं के जीवन सामाजिक रूढ़ियों के खिलाफ उम्मीद का किरण जगाती है। गौरतलब है कि सेलिब्रेटी शेफ विकास खन्ना द्वारा निर्देशित, ये फिल्म 2020 के अकादमी पुरस्कारों के लिए बेस्ट पिक्चर कैटगरी में नामांकन के लिए शामिल होने वाली 344 फीचर फिल्मों में से एक रही है। इस सामाजिक उत्प्रेरक फिल्म में नीना गुप्ता (neena gupta) ने बेहद संजीदा अभिनय किया है। बता दें कि फिल्म द लास्ट कलर अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है।