BestSeller Trailer

BestSeller Trailer: अमेज़न प्राइम की थ्रिलर सीरीज ‘बेस्टसेलर’ से मिथुन चक्रवर्ती करेंगे डिजिटल डेब्यू, सामने आया रोचक ट्रेलर

तमाम बड़े फिल्मी सितारों की तरह भारतीय सिनेमा के नामी कलाकार मिथुन चक्रवर्ती भी डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में रुख करने जा रहे हैं। बता दें कि मिथुन दा, अमेज़न प्राइम की थ्रिलर सीरीज ‘बेस्टसेलर’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिसका ट्रेलर (BestSeller Trailer) मंगलवार को सामने आ चुका है।

दरअसल, ये अमेज़न प्राइम की एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है जोकि 18 फरवरी को रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, सत्यजीत दुबे, गौहर खान और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज का निर्माण सिद्धार्थ मल्होत्रा की कम्पनी अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी ने किया है, जबकि इसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। बीते काफी दिनों से ये सीरीज चर्चाओं में रही है, वहीं मंगलवार को इसका ट्रेलर सामने आने के बाद सीरीज बी-टाउन और दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरी रही हैं।

बात करें ट्रेलर (BestSeller Trailer) की तो इससे काफी कुछ सीरीज की कहानी की झलक मिल रही है, जिसके अनुसार कहानी कुछ इस तरह है कि इसमें अर्जन बाजवा एक नामी लेखक की भूमिका में है। एक रोज ये लेखक अपनी एक फैन (श्रुति हासन) से मिलता है और उसके अतीत की कड़वे अनुभवों को अपने अगले उपन्यास का आधार बनाता है। पर इसके बाद से ही उसके साथ कई सारी अनहोनी घटनाओं और करीबियों की मौत का सिलसिला शुरू हो जाता है। वहीं इन घटनाओं की जांच की जिम्मेदारी मिलती है एक पुलिस अधिकारी को, जिसके दिलचस्प किरदार को निभाया है मिथुन चक्रवर्ती ने। यहां देखिए ट्रेलर (BestSeller Trailer) …

थ्रिलर सीरीज ‘बेस्टसेलर’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू को लेकर मिथुन दा का कहना है कि ‘इस सीरीज में मेरा किरदार लोकेश प्रमाणिक, दिलचस्प व्यवहार करने वाला एक अनोखा व्यक्तित्व है, ऐसे में इस किरदार को करने में मुझे काफी मजा आया है.. मुझे लगता है  इससे बेहतर स्ट्रीमिंग डेब्यू हो ही नहीं सकता था.. बेस्टसेलर यकीनन दुनिया भर के सस्पेंस और थ्रिलर प्रशंसकों को पसंद आएगी’।

ये भी पढ़ें-
‘आश्रम’ के बाद नेगेटिव किरदार से फिर दर्शकों को चौकाएंगे बॉबी देओल, ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी फिल्म ‘लव हॉस्टल’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *