ये भलें ही साल का तीसरा महीना हो पर सिने प्रेमियों के लिए तो मानो साल की शुरूआत अब हुई हैं, क्योंकि एक तरफ जहां सिनेमा हाल में दर्शकों को लाने के लिए कई बड़ी फिल्मों का ऐलान हो चुका है तो वहीं 3 मार्च को नेटफ्लिक्स ने भारतीय दर्शकों के लिए एक-दो नहीं बल्कि 40 से अधिक प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है। दरअसल, 3 मार्च को नेटफ्लिक्स ने वीडियो जारी कर अपकमिंग इंडियन ओरिजिनल्स (2021 Netflix upcoming originals) के बारे में खुलासा किया है।
कलाकारों की बात करें तो नेटफ्लिक्स के इन अपकमिंग प्रोजक्ट्स में माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सोनाक्षी सिन्हा, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, तापसी पन्नू, जयदीप अहलावत, शरमन जोशी और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारों नजर आने वाले हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स के इस फिल्मी कैलेंडर में एक्शन से लेकर रोमांस और डॉक्यूमेंट्री से लेकर रिएलिटी शो तक सब कुछ शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स की डिटेल सामने भी आ चुकी है। चलिए उन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
पेंटहाउस
मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं पेंटहाउस, जिसमें अर्जुन रामपाल, बॉबी देओल, शरमन जोशी, मौनी रॉय और टिस्का चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म पांच शादीशुदा दोस्तों की कहानी है जो एक पेंटहाउस में साथ-साथ मस्ती करते हैं। पर एक रोज इस पेंट हाउस में एक औरत की लाश मिलती है, जिसके साथ ही इनकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है।
सरदार का ग्रैंडसन
अर्जुन कपूर अभिनीत ये फिल्म एक ऐसे पंजाबी संयुक्त परिवार की कहानी है, जिसमें एनआरआई पोता अपनी दादी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार रहता है और उसकी इसी कोशिश में फिल्म रोमांचक ट्विस्ट आते हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा नीना गुप्ता, रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी और दिव्या सेठ जैसे कलाकार मौजूद हैं।
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु डसानी की ये फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जोकि एक बेहद अजीब तरह के वैवाहिक बंधन में हैं। दो अलग अलग व्यक्तितत्व और सामाजिक परिवेश वाले इस कपल के सामने शादी बचाने की चुनौति है। उड़ता पंजाब और रात अकेली है जैसे प्रोजक्ट्स के बाद निर्देशक विवेक सोनी की ये अगली पेशकश होगी।
जादूगर
पंचायत वाले जीतेंद्र कुमार की एक ये स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मीनू (जीतेंद्र कुमार) अपने प्यार को पाने के लिए एक फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने का चैलेंज लेता है। पर उसकी इस कोशिश में कई और गुल खिलते हैं।
हसीन दिलरूबा
2021 Netflix upcoming originals की इस लिस्ट में तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ भी शामिल है। तापसी पन्नू , विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर इस फिल्म की कहानी एक ऐसी औरत की है, जिसकी दुनिया नॉवेल की कहानियों में उलझी रहती है। ऐसे में जब वो एक रोज अपने ही पति के कत्ल के इल्ज़ाम में फंस जाती है, तो इस कहानी में अलग ही मोड़ आ जाता है।
बुलबुल तरंग
सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन की ये फिल्म एक छोटे से गांव की लड़की बुलबुल की कहानी है जिसका बचपन से एक ही सपना है कि उसका दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर आए। पर उसके इस छोटे से सपने को पूरा करने की चाह में कहानी में कई रोचक मोड़ आते हैं।
अजीब दास्तान्स
निर्देशक शशांक खेतान की इस फिल्म में चार कहानियां और हर कहानी में रिश्तों की उलझन और अजीब सी कशमकश है। इस तरह से ये मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूच, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
पगलैट
सान्या मल्होत्रा नेटफ्लिक्स के और प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं और वो है फिल्म ‘पगलैट’ जोकि 26 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सान्या एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो पति के बाद मौत बाद काफी कूल रहती है और इसका रवैया उसके रिश्तेदारों और समाज के लिए सवाल खड़ाकरता है।
धमाका
वहीं फिल्म धमाका के साथ कार्तिक आर्यन भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगाज कर चुके हैं। इस धमाका का ट़ीजर हाल में आउट हुआ है, जिसके बाद फिल्म धमाका काफी सुर्खियों में हैं। कहानी की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक प्राइम टाइम न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे एक रोज बम धमाके के दौरान लाइव एंकरिंग करनी होती है।
इस तरह की फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स पर इस साल दिल्ली क्राइम और जमतारा जैसी हिट वेब सीरीज का सीजन 2 भी आने वाला है। साथ ही कपिल शर्मा का भी एक शो नेटफ्लिक्स पर आने वाला है जिसकी झलकियां नेटफ्लिक्स द्वारा जारी वीडियो में देखने को मिला है। इस तरह से कुल मिलाकर 40 से ऊपर फिल्में और वेब सीरीज इस साल नेटफ्लिक्स 2021 Netflix upcoming Indian originals पर देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें
Upcoming Hindi web series: मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही हैं ये वेब सीरीज